Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Campus entrance forms to be filled by July 30

CCSU: 30 जुलाई तक भरे जाएंगे कैंपस एंट्रेंस के फॉर्म

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश को आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ गई है। विवि ने अंतिम तिथि 20 जुलाई को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है। विवि के अनुसार छात्र-छात्राएं एमफिल,...

Alakha Ram Singh कार्यालय संवाददाता, मेरठTue, 21 July 2020 10:18 PM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश को आवेदन के लिए अंतिम तिथि बढ़ गई है। विवि ने अंतिम तिथि 20 जुलाई को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया है। विवि के अनुसार छात्र-छात्राएं एमफिल, एमएड, बीपीएड, एलएलएम और एमपीएड कोर्स में 30 जुलाई तक उक्त वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। कैंपस और कॉलेजों में एमएड के लिए इस बार एक ही टेस्ट होना है। ऐसे में जो छात्र सत्र 2020-21 में केवल कॉलेजों में ही पाना चाहते हैं उन्हें भी 30 जुलाई तक ही आवेदन करने होंगे। 

 

प्रिंटआउट भेजने की जरुरत नहीं, अपने पास रखें
एंट्रेंस टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन और फीस सहित समस्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद छात्रों को प्रिंट आउट विवि कैंपस में भेजने की जरुरत नहीं है। छात्र आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अपने पास रखें। काउंसिलिंग और प्रवेश के वक्त छात्रों को ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट प्रस्तुत करना होगा। ऐसे में छात्र अभी केवल ऑनलाइन आवेदन करें और प्रिंटआउट अपने पास रखें।


वैदिक कोर्स में डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स में करें आवेदन
चौ.चरण सिंह विवि के गणित विभाग में जारी वैदिक गणित में छह महीने के डिप्लोमा एवं एक वर्ष के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक छात्र www.ccsuniversity.ac.in पर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें