Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: BU Jhansi extended the last date for admission on vacant seats of UP BEd till 20th November

CCSU: यूपी बीएड की खाली सीटों पर प्रवेश को बीयू झांसी ने अंतिम तिथि 20 नवंबर तक बढ़ाई

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी ने प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में खाली रह गई बीएड सीटों पर दाखिले के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। यूपी बीएड 2023 में एडमिशन को इच्छुक अभ्यर्थी अअ आगामी 1

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 11 Nov 2023 10:01 AM
share Share

UP B.Ed Admission 2023: सत्र 2023-24 के लिए बीएड कॉलेजों में खाली सीटों पर छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश का एक मौका और मिल गया है। झांसी विवि ने प्रदेशभर के बीएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर 20 नवंबर तक प्रवेश की अनुमति दे दी है। झांसी विवि सीधे प्रवेश में पंजीकरण के लिए पांच हजार रुपये की बाध्यता पहले ही खत्म कर चुका है। ऐसे में प्रवेश परीक्षा में शामिल और अभी तक अप्रवेशित विद्यार्थी बीएड में प्रवेश ले सकते हैं। अल्पसंख्यक कॉलेजों में निर्धारित कोटे में बिना एंट्रेंस टेस्ट में शामिल हुए बिना भी प्रवेश हो सकेंगे।

अल्पसंख्यक कॉलेजों में 15 तक पंजीकरण
रिक्त सीटों पर प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ते ही सीसीएसयू ने संबद्ध अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों भी पंजीकरण खोल दिए हैं। विवि के अनुसार छात्र इन कॉलेजों के लिए 15 नवंबर तक निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। छात्रों को ये ऑफर लेटर 15 नवंबर तक ही अपनी पसंद के कॉलेज में जमा करने होंगे। 16 नवंबर को कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट बनाते हुए वेबसाइट पर जारी करेंगे। 16 से 20 नवंबर तक कॉलेज प्रवेश करते हुए कंफर्म करेंगे।

दिवाली से पहले एनईपी प्रथम सेमेस्टर के रिजल्ट जारी
विवि ने दिवाली से ठीक पहले बीए, बीकॉम एवं बीएससी एनईपी प्रथम सेमेस्टर के करीब एक साल बाद शुक्रवार को परिणाम जारी कर दिए। विवि ने जो एनईपी रिजल्ट जारी किए हैं, उनकी परीक्षा दिसंबर 2022 में हुई थी। हालांकि प्रैक्टिकल अंक नहीं मिलने से विवि ने उक्त तीनों ही कक्षाओं में चार सौ से अधिक कॉलेजों के परिणाम रोके हैं। विवि के अनुसार, एनईपी प्रथम सेमेस्टर में केवल उन्हीं कॉलेजों के परिणाम जारी किए गए हैं, जो अपने प्रैक्टिकल एवं इंटरनल अंक अपलोड कर चुके हैं। विवि ने कैंपस में एनईपी में जारी एमए, एमएससी, एमकॉम जून 2023 के परिणाम भी जारी किए हैं। एमए में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, एमएससी में केमेस्ट्री, जूलॉजी, टॉक्सिकोलॉजी के रिजल्ट प्रैक्टिकल अंक नहीं मिलने से रोके गए हैं। विवि ने बीएलएड प्रथम वर्ष, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीए-बीएड प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष, बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर और विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम भी घोषित कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

कैंपस में बीए अंग्रेजी ऑनर्स की परीक्षा स्थगित
विवि कैंपस में बीए ऑनर्स अंग्रेजी, पीजी एनईपी में एमए अंग्रेजी कोर्स की 17 नवंबर से प्रस्तावित परीक्षा अगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी होगा।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें