CCSU B.Ed Admission : अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन एक अक्टूबर से
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2023 से शरू होगी। यहां अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 50 फीसदी सीटों पर सीधे प्रवेश मिलेगा। आवेदन 25 अक्टूबर तक
मेरठ मंडल में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों में 50 फीसदी सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए पंजीकरण एक से 25 अक्तूबर तक होंगे। कॉलेज प्राप्त आवेदनों से 31 अक्तूबर को मेरिट जारी कर नौ नवंबर तक प्रवेश करते हुए ऑनलाइन कंफर्म करेंगे। 20 नवंबर तक कॉलेजों को पंजीकृत एवं प्रवेशित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय में जमा करनी होगी।
बीएड अंक अपडेट करने को 29 से खुलेगा पोर्टल
कैंपस एवं कॉलेजों में एमएड परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय 29 सितंबर से पांच अक्तूबर तक प्रवेश पोर्टल खोलेगा। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र इस अवधि में बीएड मार्कशीट सहित अन्य प्रमाण पत्र अपलोड कर सकते हैं। कंप्यूटर मार्कशीट अपलोड करने की स्थिति में छात्रों को प्रवेश के वक्त अपनी मूल मार्कशीट जमा करनी होगी। अंतिम तिथि के बाद ना तो कोई मार्कशीट अपलोड नहीं होगी और ना ही कैंपस में जमा होगी। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र पांच अक्तूबर की रात 12 बजे तक विश्वविद्यालय प्रवेश पोर्टल पर मार्कशीट एवं अन्य प्रमाण पत्र अपलोड कर दें। ऐसा नहीं करने पर छात्रों को काउंसिलिंग में मौका नहीं मिलेगा।
कैंपस में एलएलबी की दूसरी मेरिट जारी
विश्वविद्यालय कैंपस में एलएलबी की दूसरी मेरिट देर रात जारी कर दी गई। छात्र आज से 29 सितंबर तक ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए अपने प्रवेश कंफर्म करा सकते हैं। सूची में शामिल छात्रों के प्रवेश नहीं लेने पर उन्हें बाद में ओपन मेरिट में ही मौका मिलेगा।
बीफॉर्मा में ओपन मेरिट आज
कैंपस में बीफॉर्मा कोर्स में पंजीकृत छात्रों की ओपन मेरिट आज जारी होगी। छात्र ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए 26-27 सितंबर को विभाग में जमा कराएंगे। विभाग प्राप्त आवेदनों से 29 सितंबर को मेरिट जारी करते हुए 30 सितंबर तक प्रवेश करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।