Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: Annual back odd semester exams now from December 20 see exam schedule

CCSU: वार्षिक बैक, विषम सेमेस्टर परीक्षाएं अब 20 दिसंबर से, देखिए परीक्षा कार्यक्रम

सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक बैक और विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब 20 दिसंबर 2023 से होंगी। सीसीएसयू ने इसके लिए नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। साथ ही बीपीएड-एमपीएड की दूसरी मेरिट भी

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 2 Dec 2023 07:47 AM
share Share
Follow Us on

चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल बैक, यूजी-पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर की मुख्य, एक्स एवं बैक परीक्षाएं अब एक साथ 20 दिसंबर से होंगी। विश्वविद्यालय ने पांच दिसंबर की स्थगित बैक पेपर सहित विषम सेमेस्टर के परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिए। विश्वविद्यालय में वार्षिक बैक एवं विषम सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म पांच दिसंबर तक भरे जाने हैं। हालांकि विश्वविद्यालय के बार-बार निर्देशों के बावजूद कंपनी अभी तक फॉर्म में जारी समस्याओं का पूरी तरह समाधान नहीं कर पाई है। विश्वविद्यालय ने कंपनी ने कॉलेजों में पेपर वाइज डिटेल मांगी हैं। कुल मिलकर कंपनी के काम पर ही विश्वविद्यालय की 20 दिसंबर से प्रस्तावित सेमस्टर, बैक परीक्षाएं निर्भर करेंगी।

यह रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के अनुसार कैंपस एवं कॉलेजों में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी, एमएससी होम साइंस, बीएससी एजी, बीएससी एजी ऑनर्स, बीएससी होम साइंस, एलएलबी परीक्षाएं नौ से 12, दो से पांच बजे की पाली में 17 जनवरी तक होंगे। बीबीए-बीसीए, बीए-एलएलबी, एमएससी बॉयोटेक सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर के पेपर 11 से दो एवं तीन से छह बजे की पाली में 20 दिसंबर से 12 जनवरी 2024 तक चलेंगी। बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए-एमकॉम वार्षिक बैक परीक्षाएं छह जनवरी तक होंगी।

चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी
विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालयवेबसाइट पर अपने परिणाम देख सकते हैं।

बीपीएड-एमपीएड की दूसरी ओपन मेरिट जारी
विश्वविद्यालय ने कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड-एमपीएड में रिक्त सीटों पर दूसरी ओपन मेरिट जारी कर दी है। विश्वविद्यालयने सूची में शामिल छात्रों को चार दिसंबर तक प्रवेश लेने के निर्देश दिए हैं।

संस्कृत, राजनीति विज्ञान की लिखित परीक्षा तीन को
विश्वविद्यालय कैंपस में संस्कृत और राजनीति विज्ञान में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त को लिखित परीक्षा तीन जनवरी को होगी। पूर्व में यह परीक्षा एक दिसंबर को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया था। विश्वविद्यालयने छात्रों को वेसबाइट के संपर्क में रहने के निर्देश दिए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें