Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: All results by July 31 merit by August 10

CCSU:  31 जुलाई तक सारे रिजल्ट 10 अगस्त तक मेरिट

CCSU: सीसीएसयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों के सभी रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। विवि आधे से अधिक रिजल्ट जारी कर चुका है। 10 अगस्त तक सभी विषयों में टॉपर की वरिष्ठता सूची ऑनलाइन हो जाएंगी। तीन सितंबर

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 25 July 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

सीसीएसयू कैंपस और संबद्ध कॉलेजों के सभी रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। विवि आधे से अधिक रिजल्ट जारी कर चुका है। 10 अगस्त तक सभी विषयों में टॉपर की वरिष्ठता सूची ऑनलाइन हो जाएंगी। तीन सितंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह के लिए विवि में बुधवार को हुई सभी एचओडी और समन्वयकों की बैठक में कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला ने उक्त बात कही।

प्रो.शुक्ला के अनुसार विवि मूल्यांकन कार्य लगभग पूरा करा चुका है। 24 जुलाई तक 80 से अधिक विषयों के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं। जो बचे हैं वे भी 31 जुलाई तक जारी हो जाएंगे। प्रो.शुक्ला के अनुसार विवि का लक्ष्य 10 अगस्त तक हर हाल में सभी विषयों में वरिष्ठता सूची जारी करने का है। विवि दीक्षांत समारोह में पहली बार मेडल पाने वाले मेधावियों के फोटो भी ऑनलाइन अपलोड करेगा। छात्र इन फोटो को डाउनलोड भी कर सकेंगे। समारोह में फोटो पाने के लिए होने वाली दिक्कतों को देखते हुए विवि यह व्यवस्था करने जा रहा है। समारोह को पेपरलैस करने की भी है। ऐसे में कुछ सामग्रियों को क्यूआर कोड से जोड़ने का प्रस्ताव है

जल्द आएगा दिसंबर का परीक्षा कार्यक्रम

कुलपति प्रो.शुक्ला के अनुसार विवि जल्द ही दिसंबर में प्रस्तावित विषम सेमेस्टर और बैक परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर देगा। इससे पहले परीक्षा फॉर्म, प्रैक्टिकल-वायवा की तिथियां भी जारी होंगी। कुलपति के मुताबिक विवि समय से सेमेस्टर एवं बैक परीक्षाएं कराएगा।

 

तीन दिन, तीन विवि के दीक्षांत समारोह

सितंबर के पहले हफ्ते में दो मंडल के तीन विवि में तीन दीक्षांत समारोह होंगे। तीन सितंबर को चौ.चरण सिंह विवि का दीक्षांत समारोह होना है जबकि चार सितंबर को कृषि विवि मोदीपुरम में कार्यक्रम होगा। पांच सितंबर को सहारनपुर विवि में दीक्षांत समारोह प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें