Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Admission: Registration in PG LLB now till 16 November

CCSU Admission: पीजी, एलएलबी में पंजीकरण अब 16 नवंबर तक

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल, एलएलबी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर पंजीकरण 16 नवंबर तक चलेंगे। विश्वविद्यालय ने सोमवार को 13 नव

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 14 Nov 2022 09:12 PM
share Share

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में पीजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल, एलएलबी, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में रिक्त सीटों पर पंजीकरण 16 नवंबर तक चलेंगे। विश्वविद्यालय ने सोमवार को 13 नवंबर की अंतिम तिथि बढ़ाकर 16 नंवबर कर दी। विश्वविद्यालय के अनुसार पंजीकरण में रिक्त सीटों पर कॉलेज एवं कोर्स नहीं भरे जाएंगे। पंजीकरण के बाद ब्लैंक ऑफर लेटर मिलेगा। छात्र योग्यतानुसार कॉलेज एवं कोर्स का नाम भरते हुए 16 नंवबर तक जमा कर दें। कॉलेज प्राप्त ऑफर लेटर से मेरिट तैयार कर 17-19 नवंबर तक प्रवेश कर सकेंगे। इसी दिन प्रवेश पोर्टल पर कंफर्म भी करने होंगे।

एमपीईएस, स्पोर्ट्स कोटे में तक कराएं 17 तक प्रवेश
विश्वविद्यालय के अनुसार कैंपस एवं संबद्ध कॉलेजों में एमपीईएस एवं स्पोर्ट्स कोटे में पंजीकृत एवं फिजिकल टेस्ट में सफल छात्र ऑफर लेटर जमा करते हुए 15-17 नवंबर तक प्रवेश करा सकते हैं।

जमा नहीं कर सके मार्कशीट तो 17 तक मौका
विश्वविद्यालय के अनुसार बीपीएड-एमपीएड के ऐसे छात्र जो 13-21 अक्तूबर तक हुए फिटनेस टेस्ट में किसी कारण अपनी मार्कशीट जमा नहीं कर सके थे वे 17 नवंबर तक शारीरिक शिक्षा विभाग में जमा कर सकते हैं। इसके बाद कोई मार्कशीट स्वीकार नहीं की जाएगी।

बीएससी प्रथम-द्वितीय का संशोधित परिणाम जारी
विश्वविद्यालय ने बीएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष बैक पेपर, बीएससी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष वार्षिक परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। इन कक्षा में अधिकांश छात्र-छात्राएं फेल हो गए थे। हंगामे के बाद विश्वविद्यालय ने कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराते हुए संशोधित रिजल्ट जारी किया है। बीपीएड प्रथम वर्ष, बीपीटी तृतीय वर्ष, बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष, बीएससी होम साइंस षष्टम सेमेस्टर, एमएफए चतुर्थ सेमेस्टर, एमओटी प्रथम वर्ष, बीएससी द्वितीय, बीबीए-एचए चतुर्थ सेमेस्टर, बीए-एलएलबी अष्टम सेमेस्टर, बीएससी कंप्यूटर साइंस षष्टम सेमेस्टर, एमएससी होम साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, बीवॉक योगिक साइंस षष्टम सेमेस्टर, एमआईबी चतुर्थ सेमेस्टर, एमटेक बॉयोटेक दशम सेमेस्टर, बीएमएम तृतीय वर्ष, बीएमआरडीआईटी तृतीय वर्ष, बीओटी चतुर्थ वर्ष एवं पोस्ट नर्सिंग प्रथम वर्ष सहित विभिन्न कॉलेजों के रुके हुए परिणाम जारी कर दिए हैं। सभी परिणाम आज से वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें