CCSU : विश्वविद्यालय कैंपस में पहली मेरिट से सिर्फ 20.6 फीसदी एडमिशन
सीसीएसयू कैंपस में स्नातक ऑनर्स, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स में पहली मेरिट से सिर्फ 20.6 फीसदी प्रवेश हो पाए। 1562 सीटों के सापेक्ष कैंपस में तीन दिनों में 353 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिए।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में स्नातक ऑनर्स, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स में पहली मेरिट से सिर्फ 20.6 फीसदी प्रवेश हो पाए। शुक्रवार को प्रवेश की अंतिम तिथि खत्म हो गई। 1562 सीटों के सापेक्ष कैंपस में तीन दिनों में 353 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिए। विवि रिक्त 1239 सीटों के लिए रविवार की शाम को दूसरी मेरिट जारी करेगा। इस मेरिट से सोमवार से प्रवेश होंगे। कैंपस में 80 फीसदी सीटें खाली रहने से दूसरी कटऑफ में व्यापक गिरावट की उम्मीद है। दूसरी मेरिट में भी छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए तीन दिन का ही मौका मिलेगा।
नाम के बावजूद प्रवेश नहीं लेने पर मौका खत्म
पहली मेरिट में नाम होने के बावजूद प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को दूसरी मेरिट में मौका नहीं मिलेगा। ऐसे छात्रों को ओपन मेरिट में ही आवेदन का मौका दिया जाएगा। इसके बाद तैयार होने वाली मेरिट में नाम आने पर छात्र प्रवेश ले सकेंगे। हालांकि पहली मेरिट में नाम के बावजूद जिन छात्रों ने किसी त्रुटि को सही करा लिया और वे प्रवेश के दायरे से बाहर हो गए, विवि उनको दूसरी मेरिट में शामिल करेगा।
सर्वाधिक प्रवेश वाले कोर्स
कोर्स सीट प्रवेश रिक्त
रा.विज्ञान 27 11 16
बीए-जेएमसी 60 14 46
जियोग्राफी 40 12 28
बीए-एलएलबी 60 36 24
बीबीए 60 11 49
बीकॉम 120 51 69
बीएफए 60 20 40
कंप्यूटर साइंस 60 21 39
केमेस्ट्री 54 15 39
गणित 27 12 15
ज्वैलरी डिजाइनिंग 50 18 32
जूलॉजी 27 10 17
बीएससी शारीरिक शिक्षा का परिणाम जारी
विवि ने बीएससी फिजिकल एजुकेशन, स्वास्थ्य शिक्षा, खेल द्वितीय वर्ष रेगुलर और बीकॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष रेगुलर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।
पत्रकारिता एवं जनसंचार की आरएसी 16 को
विवि कैंपस में पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में मुक्त श्रेणी में पीएचडी को आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं की आरएसी 16 जुलाई को 10 बजे से विभाग में होगी। छात्रों को आवेदन पत्र, प्रवेश पत्र और पहचान पत्र सहित समस्त प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ आरएसी में पहुंचना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।