Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Admission from first merit till today

सीसीएसयू: पहली मेरिट से प्रवेश आज तक

CCSU: चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की पहली मेरिट से आज भी प्रवेश होंगे। पोर्टल पर प्रवेश कंफर्म नहीं होने से कॉलेज दो दिन से अटके रहे। हालांकि

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठTue, 23 July 2024 09:00 AM
share Share

 चौ.चरण सिंह विवि से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल कोर्स की पहली मेरिट से आज भी प्रवेश होंगे। पोर्टल पर प्रवेश कंफर्म नहीं होने से कॉलेज दो दिन से अटके रहे। हालांकि सोमवार शाम विवि ने तकनीकी समस्या सही कराते हुए कॉलेजों में प्रवेश एवं रिक्त सीटें अपडेट कर दी। विवि कॉलेजों में अब बुधवार रात तक दूसरी कटऑफ जारी कर सकता है।

विवि का दावा कॉलेजों में 31 हजार प्रवेश प्रवेश पोर्टल पर खामियों के दावों के बावजूद विवि में सोमवार शाम तक 31 हजार 77 प्रवेश हो गए। प्रवेश समन्वयक प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार जो भी दिक्कत थी वह सही कर दी गई है। 23 पाठ्यक्रमों में 31 हजार 77 प्रवेश पोर्टल पर कंफर्म हो चुके हैं और प्रत्येक कॉलेज में प्रवेश एवं रिक्त सीटों का पूरा ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है। बीए एनईपी में सर्वाधिक 11 हजार 218 प्रवेश हो चुके हैं। बीसीए-बीबीए में क्रमश 5925 एवं 4132 प्रवेश हुए हैं। बीएससी में 3597, बीकॉम में 3932 ने प्रवेश लिया है।

फेडरेशन का दावा कॉलेज बर्बाद हो गए सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने विवि के दावों पर सवाल उठाए हैं। अध्यक्ष नितिन यादव के अनुसार पहली मेरिट में 19-22 जुलाई तक पोर्टल पर प्रवेश कंफर्म ही नहीं हुए। कॉलेजों ने प्रवेश कर लिए, लेकिन पोर्टल पर या सीटें शून्य दिखाई जा रही हैं या फुल शो हो रही हैं। अध्यक्ष के अनुसार विवि की कमियों का नुकसान कॉलेज उठा रहे हैं।

बीएड विशेष शिक्षा के पंजीकरण शुरू

विवि से संबद्ध कॉलेजों में बीएड विशेष शिक्षा में सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गए। छात्र चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय वेबसाइट पर कोर्स में प्रवेश करा सकते हैं।

कैंपस में आज से ओपन में प्रवेश आज से

विवि कैंपस में यूजी ऑनर्स सहित विभिन्न विषयों में पहली ओपन मेरिट में सोमवार को जमा हुए ऑफर लेटर से आज प्रवेश शुरू होंगे। विभागों ने इस आवेदनों से मेरिट तैयार कर ली। विभाग 23-24 जुलाई को प्रवेश करते हुए कंफर्म करेंगे।

जारी हुए एमएससी कृषि, एमकॉम के रिजल्ट

विवि ने एमएससी कृषि सीड साइंस द्वितीय-चतुर्थ सेमेस्टर, एमकॉम द्वितीय सेमेस्टर, एमएससी एप्लाइड माइक्रोबॉयोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलबी षष्टम सेमेस्टर, एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर, बीबीए षष्टम सेमेस्टर, बीसीए षष्टम सेमेस्टर, एमए चतुर्थ सेमेस्टर ड्राइंग पेंटिंग, एजुकेशन, अर्थशास्त्रत्त्, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, होम साइंस, इतिहास, दर्शनशास्त्रत्त्, गणित, उर्दू, राजनीति विज्ञान, संस़्कृत, शारीरिक शिक्षा, समाजशास्त्रत्त्, सैन्य अध्ययन, संगीत चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी एजी एग्रोनॉमी, डेयरी साइंस, कृषि अर्थशास्त्रत्त्, केमेस्ट्री एंड सॉयल साइंस, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, एक्सटेंशन हॉर्टीकल्चर चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, सांख्यिकी, गणित, जूलॉजी चतुर्थ सेमेस्ट, एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। छात्र आज से रिजल्ट देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें