Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU Admission 2023: Amendment till 22 before first open merit

CCSU Admission 2023: पहली ओपन मेरिट से पहले 22 तक संशोधन

CCSU Admission 2023: कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बावजूद अभी तक प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने आवेदन में खामियों को सही कराने का मौका

Alakha Ram Singh मुख संवाददाता, मेरठSat, 19 Aug 2023 09:25 PM
share Share
Follow Us on

CCSU Admission 2023: कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में ऑनलाइन पंजीकरण कराने के बावजूद अभी तक प्रवेश नहीं लेने वाले छात्र-छात्राओं को चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने आवेदन में खामियों को सही कराने का मौका दे दिया है। छात्र आज से 22 अगस्त तक आवेदन में संशोधन करा सकेंगे। पहले से चुने कोर्स एवं कॉलेजों में संशोधन की छूट नहीं मिलेगी, लेकिन इसके अतिरिक्त बाकी सूचनाओं में सुधार कराया जा सकेगा। संशोधन के लिए छात्र कैंपस स्थित डीएसडब्ल्यू ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। छात्रों को helpdeskaimserp@gmail.com पर भी आवेदन का विकल्प है। विश्वविद्यालय 23-24 अगस्त को कॉलेजों के लिए पहली ओपन मेरिट घोषित कर सकता है। इसमें छात्रों को समान कॉलेज एवं कोर्स में ही ऑफर लेटर जमा करने की छूट रहेगी।

एलएलबी में कैंपस-कॉलेजों के लिए अलग पंजीकरण
एलएलबी (तीन वर्षीय) के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस एवं कॉलेजों के लिए अलग-अलग पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य हेागा। छात्र दोनों जगह भी पंजीकरण करा सकते हैं। डीएसडब्ल्यू प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार यदि छात्र कैंपस में एलएलबी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें कैंपस एडमिशन पोर्टल-2023-24 पर जाते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी। लेकिन कॉलेजों के लिए छात्रों को कॉलेज एडमिशन पोर्टल 2023-24 पर जाना होगा। प्रो.भूपेंद्र सिंह के अनुसार छात्र एक ही पंजीकरण शुल्क से दोनों प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। छात्र अधिकतम तीन कॉलेज का विकल्प चुन सकेंगे। पहली बार किसी एक प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करते वक्त लॉगइन आईडी-पासवर्ड दूसरे प्रवेश पोर्टल के लिए भी समान रहेंगे।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
सीसीएसयू ने कैंपस में एमएससी एजी फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर, मेडिकल माइक्रोबॉयोलॉजी षष्टम सेमेस्टर, एप्लाइड माइक्रो बॉयोलॉजी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, पॉलीमर साइंस चतुर्थ सेमेस्टर, एलएलबी द्वितीय सेमेटर, बीयूएमएस प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ वर्ष, एमडी-एमएस यूनानी तृतीय वर्ष, बीएससी, बीएस फाइनल इयर रेगुलर और बीए फाइनल प्राइवेट रुके हुए कॉलेजों का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें