Hindi Newsकरियर न्यूज़CCSU: 1-70 lakh seats in UG and only 65 thousand registrations condition of private colleges is bad

CCSU : यूजी में सीटें 1.70 लाख और पंजीकरण मात्र 65 हजार, प्राइवेट कॉलेजों की हालत खराब

CCSU UG Admission 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस-संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जारी ऑनलाइन पंजीकरण की स्थिति बेहद धीमी है। विश्वविद्यालय में यूजी में एक लाख 70 हजार

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSun, 25 June 2023 03:53 PM
share Share

CCSU UG Admission 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस-संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए जारी ऑनलाइन पंजीकरण की स्थिति बेहद धीमी है। विश्वविद्यालय में यूजी में एक लाख 70 हजार सीटें और शनिवार शाम तक पंजीकरण केवल 65 हजार 579 हुए हैं। इसमें भी फीस जमा करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूरी करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 44 हजार 724 है।

यानी एक महीने से जारी पंजीकरण के बावजूद विश्वविद्यालय में सीटों के सापेक्ष एक चौथाई विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया है। विश्वविद्यालय में पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून है। यानी आखिरी तिथि में छह दिन बाकी हैं और पंजीकरण ना के बराबर हैं।

प्राइवेट कॉलेजों के हालत सबसे खराब
कैंपस और एडेड-राजकीय कॉलेजों को छोड़ दिया जाए तो सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों के हालात बेहद खराब हैं। अधिकांश कॉलेजों में सीटों के तिहाई भी पंजीकरण नहीं हुए। कई कॉलेज ऐसे हैं जिसमें एक भी पंजीकरण नहीं हो सका है। कैंपस में ऑनर्स कोर्स में छात्रों का रिस्पांस अच्छा है, जबकि सर्टिफिकेट-डिप्लोमा कोर्स में स्थिति अच्छी नहीं है।

ट्रेडिशनल कोर्स में रुझान
विश्वविद्यालय पोर्टल के डाटा के अनुसार कैंपस-कॉलेज दोनों में ही छात्रों का रुझान बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी जैसे ट्रेडिशनल कोर्स में है। बीबीए-बीसीए जैसे प्रोफेशनल और सेल्फ फाइनेंस कोर्स में पंजीकरण की रफ्तार कम है। हालांकि बीते वर्षों के सापेक्ष विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स में अंतिम तिथि से ठीक पहले तक कम पंजीकरण हुए हैं। 2022 में विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 64 हजार 968 सीटों के सापेक्ष 95 हजार पांच सौ प्रवेश हुए थे। इसमें बीए-एलएलबी शामिल नहीं है। यानी जितने विश्वविद्यालय में प्रवेश हुए उतने अभी तक स्नातक में पंजीकरण नहीं हैं।

10 पदों पर होगी नियुक्तियां
विश्वविद्यालय कैंपस के सात विभागों में दस पदों पर टीचिंग असिस्टेंट की नियुक्ति होगी। विश्वविद्यालय ने फूड साइंस, होम साइंस, पत्रकारिता, सीड साइंस, भूगोल, योगा साइंस और फाइन आर्ट डिपार्टमेंट में कुल दस टीचिंग असिस्टेंट नियुक्त होंगे। विश्वविद्यालय ने वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया और आवेदन की अर्हता का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें