यूजीसी से स्वायत्तता मिलने पर जुलाई से ओडीएल, ओएल कोर्स शुरू करेगा CCS विश्वविद्यालय
CCS University : चौधरी चरण विश्वविद्यालय को यूजीसी से स्वायत्तवा मिलने के बाद पहली बार विश्वविद्यालय की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगे की रणनीति के बारे में जानकार दी गई। जुलाई से विश्वविद्यालय ओडीएल क
CCS University : यूजीसी से स्वायत्तता मिलने के बाद चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय नए सत्र में सबसे पहले मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) और ऑनलाइन लर्निंग (ओएल) कोर्स की शुरुआत करेगा। बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम सहित यूजी-पीजी के 13 विषयों में छात्रों को उक्त दोनों मोड में पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। इन दोनों मोड में विश्वविद्यालय का लक्ष्य ऐसे छात्रों पर है जो नौकरी कर रहे हैं और आगे पढ़ना चाहते हैं। हालांकि, यूजी-पीजी प्राइवेट पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। यदि यूजीसी से मान्यता नहीं मिलती तो अगले सत्र से विश्वविद्यालय यूजी-पीजी प्राइवेट कोर्स बंद कर देगा। फिलहाल प्राइवेट मोड में शिक्षा का प्रस्ताव यूजीसी में विचाराधीन है।
शनिवार को कार्यवाहक कुलपति प्रो.मृदुल गुप्ता, कार्यवाहक रजिस्ट्रार विकास कुमार, वित्त अधिकारी रमेश चंद, प्रो.एनसी लोहनी, प्रो.जितेंद्र सिंह, प्रो. वीरपाल एवं प्रो.प्रशांत कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में उक्त बात कही। प्रो.गुप्ता के अनुसार विश्वविद्यालय को नया कोर्स शुरू करने और ऑफ कैंपस शुरू करने सहित शैक्षिक स्तर पर विभिन्न मामलों में स्वायत्तता रहेगी, लेकिन विश्वविद्यालय का फोकस पहले ओडीएल-ओएल कोर्स पर है। जुलाई सत्र से विश्वविद्यालय इन कोर्स को शुरू कर देगा। सबसे पहले बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम, बीबीए कोर्स शुरू होंगे। विश्वविद्यालय इन कोर्स में कंटेंट तैयार करा रहा है। समन्वयक प्रो.एनसी लोहनी एवं प्रो.वीरपाल सिंह ने कहा कि ओडीएल, ओएल कोर्स में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के समान फीस ही मिलेगी। प्रत्येक जिले में इसके केंद्र बनाए जाएंगे। ओडीएल में प्रदेश जबकि ओएल में देशभर के विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे।
ऑफ कैंपस पर विचार करेगा विश्वविद्यालय
स्वायत्तता में विश्वविद्यालय को अपने क्षेत्राधिकार में अपने ऑफ कैंपस शुरू करने की भी छूट है, लेकिन विश्वविद्यालय इसके लिए पहले जरुरत और स्थितियों पर बात करेगा। यदि जरुरत पड़ती है तो विश्वविद्यालय अगले सत्र से ही ऑफ कैंपस शुरू करने पर कोई निर्णय लेगा।
ऑनलाइन में रोज क्लास होगी
ऑनलाइन कोर्स में विश्वविद्यालय रोज क्लास कराएगा। ऐसे में छात्रों को प्रतिदिन क्लास में जुड़ना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय ऑनलाइन कोर्स में उपस्थिति की न्यूनतम बाध्यता रखेगा। दूरस्थ एवं मुक्त शिक्षा में छात्रों को हफ्ते में एक दिन क्लास की बाध्यता की जा सकती है। इन छात्रों को निर्धारित अवधि में अपने असाइनमेंट भी जमा करने होंगे।
एमए-एमकॉम के वायवा केंद्र तय
विश्वविद्यालय ने पीजी प्राइवेट में एमए, एमकॉम अंतिम वर्ष में वायवा के लिए केंद्र तय करते हुए वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। छात्रों को निर्धारित केंद्र पर वायवा के लिए पहुंचना हेागा। कॉलेज परीक्षक से तिथियां तय करते हुए वायवा कराएंगे। विश्वविद्यालय ने इसके लिए 50 से अधिक केंद्र बनाए हैं। छात्र अपने विषय के केंद्र की जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
बीबीए पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी
विश्वविद्यालय ने बीबीए पंचम सेमेस्टर का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं। आंतरिक परीक्षा के अंक नहीं मिलने पर कुछ कॉलेजों के परिणाम रोके गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।