Hindi Newsकरियर न्यूज़CCS University: PG courses will not be run in non-NAAC colleges in the session 2024-25 warning of harsh decisions

CCS University: सत्र 2024-25 में बिना नैक कॉलेजों में नहीं चलेंगे पीजी कोर्स, कठोर निर्णय की चेतावनी

CCS University: चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबंद्ध सभी कॉलेजों का नैक मूल्यांकन कराने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि बिना नैक के कॉलेजों में पीजी कोर्स चलाने की अनुमति नहीं होगी।

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठSat, 30 Sep 2023 08:33 AM
share Share

CCS University: सत्र 2024-25 से मेरठ मंडल के कॉलेजों में बिना नैक ना तो नए पीजी कोर्स चलाने की अनुमति मिलेगी और ना ही संबद्धता विस्तार होगा। विश्वविद्यालय ने सत्र 2023-24 में हर हाल में नैक कराने अथवा एसएसआर जमा करने के निर्देश दिए हैं। यदि कॉलेज एसएसआर जमा करने में भी सफल हो जाते हैं तो भी कॉलेजों में पीजी कोर्स और संबद्धता प्रभावित नहीं होगी, लेकिन इनके बाद यह संभव नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ कठोर निर्णय लेने की चेतावनी भी दी है।

विश्वविद्यालय ने जारी किए परिणाम
विश्वविद्यालय ने एमपीएड द्वितीय सेमेस्टर, बीएलएड चतुर्थ वर्ष, बीएससी नर्सिंग तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष, बीएससी होम साइंस पष्टम सेमेस्टर एवं बीएड द्वितीय वर्ष के रुके हुए कॉलेजों का परिणाम जारी कर दिया है। छात्र आज से विश्वविद्यालय वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं।

उत्तर कुंजी जारी, कल रात तक आपत्तियां
विश्वविद्यालय ने बीए, बीकॉम, बीएससी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर फर्स्ट एंड हेल्थ तथा फिजिकल एजुकेशन एंड योगा की उत्तर कुंजी जारी कर दी हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार उत्तर कुंजी पर छात्र एक अक्तूबर की रात 12 बजे तक निर्धारित ईमेल पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

कॉलेजों से लें अंतिम वर्ष की मार्कशीट
विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी अंतिम वर्ष की मार्कशीट कॉलेजों को भेज दी हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार छात्र अपने कॉलेजों से संपर्क करते हुए अंतिम वर्ष की मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। बाकी वर्षों की मार्कशीट भी जल्द ही कॉलेजों को भेज दी जाएंगी।

बीए-बीएससी एनईपी प्रैक्टिकल चार से
एनएएस कॉलेज में बीए-बीएससी एनईपी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रैक्टिकल एवं मौखिक परीक्षाएं तय हो गई हैं। बीए चतुर्थ सेमेस्टर चित्रकला चार अक्तूबर, द्वितीय सेमेस्टर चित्रकला पांच अक्तूबर, बीएससी द्वितीय सेमेस्टर बॉटनी चार अक्तूबर, चतुर्थ सेमेस्टर रसायन पांच अक्तूबर, चतुर्थ सेमेस्टर सांख्यिकी दस अक्तूबर, द्वितीय सेमेस्टर सांख्यिकी 11 अक्तूबर को संबंधित विभागों में होंगी। छात्र अधिक जानकारी कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें