Hindi Newsकरियर न्यूज़CCS University Exam : Graduation and PG odd semester exam form will be filled online from 23rd October

CCS University Exam : स्नातक और पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 23 अक्टूबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे

CCS University Semester Exam 2022 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म कल से ऑनलाइन हो जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर को छोड़ विश्वविद्यालय ने बाकी

प्रमुख संवाददाता मेरठSat, 22 Oct 2022 08:34 PM
share Share

CCS University Semester Exam 2022 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म कल से ऑनलाइन हो जाएंगे। प्रथम सेमेस्टर को छोड़ विश्वविद्यालय ने बाकी विषम सेमेस्टर के फॉर्म भरवाने शुरू कर दिए हैं। पीजी प्रथम सेमेस्टर में अभी प्रवेश चल रहे हैं। ऐसे में इनके फॉर्म बाद में भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर, स्पेशल सम सेमेस्टर और वार्षिक प्रणाली के बैक पेपर के लिए अलग से घोषणा होगी। विश्वविद्यालय जल्द ही इनके परीक्षा फॉर्म भी जारी कर देगा। विश्वविद्यालय के अनुसार, फॉर्म 23 अक्तूबर से 10 नवंबर तक www.ccsuweb.in पर भरे जाएंगे। छात्र 12 नवंबर तक भरे हुए फॉर्म संबंधित कॉलेज में जमा कर सकेंगे जबकि कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 14 नंवबर तक किए जा सकेंगे। 

इनके भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी तृतीय सेमेस्टर, सेमेस्टर सिस्टम में जारी स्नातक स्तर पर बीएससी एजी एवं बीएससी होम साइंस की तृतीय, पंचम, सप्तम सेमेस्टर की मुख्य, बैक एवं एक्स, एलएलबी एवं एलएलएम में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर, कैंपस में जारी सभी स्नातक, स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कोर्स के विषम सेमेस्टर, बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीवॉक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीपीईएस, बीएससी ज्वैलरी डिजाइनिंग, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, एमजेएमसी, एमआईबी, एमबीई सहित विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के ये फॉर्म भरे जाएंगे। प्रोफेशनल कोर्स में तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर शामिल हैं।

दूसरे कॉलेज से लेनी होगी एनओसी
पीजी कोर्स रेगुलर में नहीं होने और इन कॉलेजों के शिक्षकों के शोध निदेशक बनने की स्थिति में समीप के कॉलेज से एनओसी लेनी अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालय के अनुसार, ऐसे रिसर्च गाइड समीप के ऐसे कॉलेज से एनओसी ले लें, जहां पीजी रेगुलर मोड में चलता है। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

28 अक्तूबर से जमा करें मार्कशीट
विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीपीएड, एमपीएड और बीपीईएस के ऐसे छात्र जो 13-22 अक्तूबर तक हुए फिटनेस टेस्ट में मार्कशीट जमा नहीं करने वाले छात्र 28 अक्तूबर से सात नवंबर तक शारीरिक शिक्षा विभाग में जमा करा सकते हैं। इसके बाद कोई मार्कशीट स्वीकार नहीं होगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें