Hindi Newsकरियर न्यूज़CCS University Exam 2023: Today paper of LLM postponed now on January 19

CCS University Exam 2023 : एलएलएम के आज के पेपर स्थगित, अब 19 जनवरी को

CCS University Exam 2023 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में आज दूसरी पाली में प्रस्तावित एलएलएम तृतीय सेमेस्टर में पेपर कोड एल-3001, एल-3005, एल-3009 की परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। ये तीन

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठMon, 9 Jan 2023 08:54 PM
share Share

CCS University Exam 2023 : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में आज दूसरी पाली में प्रस्तावित एलएलएम तृतीय सेमेस्टर में पेपर कोड एल-3001, एल-3005, एल-3009 की परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। ये तीनों पेपर निर्धारित पाली एवं केंद्रों पर 19 जनवरी को होंगे, बाकी पेपर यथावत रहेंगे।

चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी
विश्वविद्यालय ने बीएससी, एमडीएस, एलएलएम सहित विभिन्न विषयों में चुनौती मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट विश्वविद्यालय वेबसाइट से देखा जा सकता है।

दुबारा से डाउनलोड करें ए-010 के प्रवेश पत्र
बीए द्वितीय वर्ष प्राइवेट में 26 मई 2022 को पेपर ए-010 में शामिल नहीं हो पाने वाले विद्यार्थियों को बैक पेपर में शामिल होने को फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने अनिवार्य होंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, ऐसे छात्र विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करते हुए निर्धारित तिथि पर परीक्षा में शामिल हो जाएं। बिना नए प्रवेश पत्र के छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

एक-दो दिन में खुलेंगे कैंपस के परीक्षा फॉर्म
विश्वविद्यालय कैंपस पीजी प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म एक-दो दिन में शुरू हो जाएंगे। कैंपस में पीजी में पहली बार एनईपी की शुरुआत हुई है, ऐसे में कोड अपडेट होने से फॉर्म फिलहाल नहीं खुल रहे हैं। विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी प्रथम सेमेस्टर के फॉर्म भरने की आज अंतिम तिथि भी है। विश्वविद्यालय के अनुसार, कैंपस में पीजी प्रथम सेमेस्टर के छात्र परेशान ना हों। फॉर्म पर काम चल रहा है।

विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू
सोमवार से सीसीएसयू की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गईं। घने कोहरे के बीच दो पालियों में शुरू हुई परीक्षाएं पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही। विश्वविद्यालय के अनुसार किसी भी केंद्र से कोई प्रत्यावेदन नहीं मिला है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें