Hindi Newsकरियर न्यूज़CCS University Exam 2023: 38000 private forms of BA BCom first year reached 5 days left

CCS University Exam 2023 : बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष के 38000 पहुंचे प्राइवेट फॉर्म, 2 दिन बाकी

CCS University Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष में परीक्षा फॉर्म की संख्या 38 हजार पहुंच गई है। बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम प्रथम वर्ष के इन परी

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 10 Feb 2023 07:10 PM
share Share
Follow Us on

CCS University Exam 2023 : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में यूजी-पीजी प्राइवेट प्रथम वर्ष में परीक्षा फॉर्म की संख्या 38 हजार पहुंच गई है। बीए, बीकॉम, एमए, एमकॉम प्रथम वर्ष के इन परीक्षाओं में आवेदन के सिर्फ 2 दिन बाकी हैं। छात्र 12 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

भरे हुए फॉर्म 14 फरवरी तक संबंधित कॉलेजों में जमा किए जा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म 16 फरवरी तक कैंपस में जमा करेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार प्रथम वर्ष प्राइवेट के लिए आवेदन का यह आखिरी मौका है। इसके बाद अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। द्वितीय एवं फाइनल ईयर प्राइवेट के परीक्षा फॉर्म अलग से भरे जा रहे हैं। 

मार्च के पहले हफ़्ते से मुख्य परीक्षाएं
विश्वविद्यालय की वार्षिक मुख्य परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएंगी। विश्वविद्यालय के अनुसार 20 फरवरी तक विश्वविद्यालय परीक्षा का संभावित कार्यक्रम जारी कर सकता है। परीक्षाएं तीन पालियों में होंगी। परीक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दो पेपर के मध्य ज्यादा समय नहीं मिलेगा। विश्वविद्यालय के अनुसार अप्रैल के आखिर तक परीक्षाएं खत्म कराने पर जोर है। इसके बाद विश्वविद्यालय रिजल्ट, बीएड एवं सम सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारियों में जुटेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें