CCS University Admission: कॉलेजों में दूसरी ओपन मेरिट से अब 11 सितंबर तक प्रवेश
CCS University Admission: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर दूसरी ओपन मेरिट से प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी। कॉलेजों में अब 11 सितंबर तक प्रवेश कि
CCS University Admission: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में रिक्त सीटों पर दूसरी ओपन मेरिट से प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी। कॉलेजों में अब 11 सितंबर तक प्रवेश किए जा सकेंगे। कॉलेजों केा इसी दिन प्रवेशित विद्यार्थियों के प्रवेश कंफर्म करने होंगे। विश्वविद्यालय ने स्पोर्ट्स कोटा में सफल खिलाड़ियों को 11 से 13 सितंबर तक संबंधित कॉलेजों में प्रवेश कराने के निर्देश दिए हैं। विश्वविद्यालय ने ट्रायल में सफल खिलाड़ियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है। कॉलेजों में फिलहाल बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, एलएलबी, बीपीईएस, बीएससी फिजिकल एजुकेशन में पंजीकरण चलते रहेंगे।
पीजी की पहली कटऑफ जारी, प्रवेश 12 सितंबर तक
विश्वविद्यालय ने कैंपस और कॉलेजों में पीजी की पहली कटऑफ जारी कर दी है। कॉलेजों में इस कटऑफ से 12 जबकि कैंपस में 13 सितंबर तक प्रवेश होंगे। छात्र अपनी लॉगइन आईडी से ऑफर लेटर डाउनलोड करते हुए विभाग या कॉलेज में निर्धारित तिथि तक प्रवेश करा लें।
नैक पर कैंपस में वर्कशॉप 12 सितंबर को
कैंपस में 12 सितंबर को नैक के लिए कॉलेजों की वर्कशॉप होगी। इसमें 45 कॉलेज शामिल होंगे। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
प्रवेश 1970 से, अंतिम तिथि भी 1970
कॉलेजों में जारी पीजी की मेरिट में खामियां भी रिपोर्ट हुई हैं। लॉगइन से डाउनलोड ऑफर लेटर में प्रवेश शुरू होने की तिथि एक जनवरी 1970 और अंतिम तिथि भी एक जनवरी 1970 दर्ज की गई। दोपहर बाद विश्वविद्यालय ने इस खामी को सुधार लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।