Hindi Newsकरियर न्यूज़cbseresults CBSE Result 2020: cbse begins tele counselling for class 12 students

CBSE Result 2020: सीबीएसई ने शुरू की टेलीकाउंसलिंग सुविधा, यहां फोन कर पूछे अपने सवाल

CBSE Result 2020: सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया।  इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा।...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 July 2020 03:25 PM
share Share

CBSE Result 2020: सीबीएसई ने सोमवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया।  इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 92.15 फीसदी और लड़कों का पास प्रतिशत 86.19 रहा। नतीजे जारी करते ही बोर्ड ने स्टूडेंट्स की उलझनें और दुविधाओं को दूर करने के लिए टेलीकाउंसलिंग सुविधा शुरू कर दी है। टेलीकाउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को न सिर्फ एग्जाम रिजल्ट की आम जानकारी मिलेगी बल्कि उनकी मनोवैज्ञानिक समस्याएं भी दूर की जाएंगी। खराब रिजल्ट से अगर कोई स्टूडेंट तनाव में है, तो यहां कॉल कर वह अपनी मानसिक समस्या का निपटान कर सकता है। 

स्टूडेंट्स सुबह 9.30 से 5.30 बजे के बीच 1800-11-8004 पर कॉल कर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं। यह सुविधा 27 जुलाई तक उपलब्ध रहेगी। 

टेलीकाउंसलिंग के दौरान 95 प्रिसिंपल और प्रशिक्षित काउंसलर छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे।  72 काउंसलर और शिक्षाविद जहां भारत में हैं, वहीं 22 काउंसलर जापान, नेपाल, ओमान, यूएई, सिंगापुर, कुवैत, कतर, साऊदी अरब और अमेरिका में हैं। 

इसके अलावा स्टूडेंट्स www.cbse.nic.in पर जाकर भी ऐसी उपयोगी सामग्री देख सकते हैं जो उनके तनाव को कम करेगा। 

असाधारण परिस्थितियों के चलते इस बार सीबीएसई बोर्ड ने टॉपरों की लिस्ट जारी न करने का फैसला किया है। त्रिवेन्द्रम रीजन (97.67 फीसदी) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा जबकि पटना रीजन ( 74.57 फीसदी) का रिजल्ट सबसे खराब रहा। स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि सीबीएसई ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। सुप्रीम कोर्ट ने भी बोर्ड की मूल्यांकन योजना (असेसमेंट स्कीम) को मंजूरी दे दी थी। जो पेपर रद्द किए गए हैं, उनके मार्क्स इसी असेसमेंट स्कीम के आधार पर दिए गए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें