Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE will not prepare the question paper for the final examinations of 9th 11th

CBSE : सीबीएसई नहीं करेगा 9वीं 11वीं की अंतिम परीक्षाओं का प्रश्न पत्र तैयार, फेक खबर के बाद सीबीएसई ने जारी किया सर्कुलर

CBSE:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर साझा की जा रही फर्जी जानकारी का जवाब दिया है। इस फर्जी संदेश में कहा जा रहा है कि कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की अंतिम...

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 Sep 2021 06:01 PM
share Share

CBSE:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप पर साझा की जा रही फर्जी जानकारी का जवाब दिया है। इस फर्जी संदेश में कहा जा रहा है कि कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं की अंतिम परीक्षाओं का प्रश्न पत्र सीबीएसई द्वारा तैयार किया जाएगा। सीबीएसई ने अपने एजेंडे में ऐसी किसी योजना के होने से इनकार किया है।

सीबीएसई बोर्ड ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि ये संज्ञान में आया है कि एक खबर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा नौंवी और 11वीं की परीक्षा एक ही प्रश्न पत्र से पूरे देशभर में ली जाएगी। बोर्ड द्वारा ही नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 2022 का प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। आपको बता दें सीबीएई ऐसा कुछ नहीं करने जा रहा है। ये फेक सूचना है जिसकी जानकारी सीबीएसई ने दे दी है। छात्रों को सलाह दी है कि आप ऐसी किसी भी जानकारी पर विश्वास न करें जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है और बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। बोर्ड सबसे पहले अपनी वेबसाइट पर सारी जानकारी जारी करता है। इसलिए केवल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी प्रमाणित होती है।

cbse

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 9, 2021

 

इस बीच, सरकार की फैक्ट चेकिंग एजेंसी, पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर संदेश साझा किया है और छात्रों से ऐसे झूठे संदेशों को फॉरवर्ड करने से बचने के लिए कहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें