हर साल मिलेंगे 3000 रुपये, CBSE , UP Board , ICSE स्टूडेंट्स करें आवेदन
CBSE, UP Board, ICSE : कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराने से पहले हाईस्कूल तक के स्कूल ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, क्योंकि अभी कई स्कूलों...
CBSE, UP Board, ICSE : कक्षा 9-10 के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कराने से पहले हाईस्कूल तक के स्कूल ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, क्योंकि अभी कई स्कूलों ने अपनी जानकारी डाटा बेस में दर्ज नहीं कराई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. अमरनाथ यती ने बताया कि अगर शिक्षण संस्थान अपना जानकारी डाटा बेस में शामिल नहीं कराएंगे तो उनके स्कूल के बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे।
3000 रुपये मिलती है छात्रवृत्ति
सरकार कक्षा 9 व 10 के गरीब छात्र-छात्राओं को सालाना 3 हजार रुपये की छात्रवृत्ति देती है। सामान्य और ओबीसी के वे बच्चे जिनके माता-पिता की सालाना आय दो लाख रुपए है, छात्रवृत्ति के पात्र हैं। जबकि एससी/एसटी में वार्षिक आय सीमा 2.5 लाख रुपये है। यूपी बोर्ड, आसीएसई या सीबीएसई बोर्ड के बच्चे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।