CBSE के ट्वीट पर परीक्षा के सवालों की झड़ी, Twitter पर किया जा रहा छात्रों की समस्याओं का समाधान
सीबीएसई हेडक्वार्टर की ओर से ट्विटर पर लगातार हेल्पलाइन चल रही है। सीबीएसई रोजाना परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहा है। कोई भी ट्वीट के माध्यम से यदि समस्या पूछता है तो उसका जवाब दिया जा रहा...
सीबीएसई हेडक्वार्टर की ओर से ट्विटर पर लगातार हेल्पलाइन चल रही है। सीबीएसई रोजाना परीक्षा संबंधी समस्याओं का समाधान कर रहा है। कोई भी ट्वीट के माध्यम से यदि समस्या पूछता है तो उसका जवाब दिया जा रहा है। चाहे वह परीक्षा संबंधी समस्या हो या फिर व्यवस्था संबंधी, सीबीएसई सभी का जवाब दे रही है।
#CBSECounselling2020 #CBSE @PIB_India @PIBHindi @HRDMinistry @PTI_News @DDNewslive @DrRPNishank @PIBHRD@AkashvaniAIR pic.twitter.com/Pu9KPlJpT2
— CBSE HQ (@cbseindia29) February 4, 2020
सीबीएसई ने समस्याओं के समाधान के लिए लिंक भी जारी किया है। उदाहरण के तौर पर एक छात्र ने सवाल किया कि मैं दसवीं कक्षा में हूं और मुझे प्री बोर्ड में 76 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं, क्या इसका मतलब यह है कि मैं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर सकता हूं?, इस पर सीबीएसई हेडक्वार्टर ने जवाब दिया कि आप उन टॉपिक्स और विषयों पर अधिक समय दें जो आपको कठिन लगते हैं। इसी तरह से कुछ सवाल और भी हैं, जोकि मददगार साबित हो सकते हैं।
सवाल : -क्या अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया के बाद अंक बढ़ या घट सकते हैं ?
जवाब:- अंक सत्यापन की प्रक्रिया के बाद प्राप्त अंकों के अनुसार अंक बढ़ सकते हैं या कम हो सकते हैं और छात्रों को संशोधित परिणाम स्वीकार करना होगा।
सवाल :- क्या सीबीएसई विशिष्ट रूप से सक्षम अभ्यर्थियों को कोई छूट देती है ?
जवाब:-जी हां, इसके लिए आप सीबीएसई वेबसाइट पर बोर्ड का परिपत्र 12 अप्रैल 2019 देखें।
सवाल:- क्या इम्प्रूवमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा होगी ? या वर्ष 2019 के उनके प्रैक्टिकल अंक माने जाएंगे ?
जवाब:- वर्ष 2019 में परीक्षा देने वाले छात्रों के प्रैक्टिकल अंक बोर्ड के पास उपलब्ध *रिकार्ड से लिए जाएंगे। 2019 से पहले यानी 2018 या उससे *पहले के छात्रों के आनुपातिक अंक दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।