CBSE : सिर्फ 3-4 घंटे पढ़कर युवाकक्षी 12वीं में लाई 500 में से 500 अंक, दिए ये टिप्स
CBSE 12th Result : सीबीएसई बोर्ड 12वीं में में 100 फीसदी अंक लाने वाली नोएडा सेक्टर-137 निवासी युवाकक्षी विग ने बताया कि वह आईएएस या आईपीएस नहीं बल्कि क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में में 100 फीसदी अंक लाने वाली नोएडा सेक्टर-137 निवासी युवाकक्षी विग ने बताया कि वह आईएएस या आईपीएस नहीं बल्कि क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। उन्हें बचपन से ही साईक्लॉजी पसंद है इसलिए उन्होंने 12वीं में ह्यूमैनिटीज की छात्रा बनने का निर्णय लिया। परीक्षा में साइक्लॉजी समेत समस्त पांच विषयों में उन्होंने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। अब वह बीए ऑनर्स करेंगी। युवाकक्षी ने बताया कि उन्होंने दिनभर पढ़ाई नहीं की, वह दिन में तीन से चार घंटे ही पढ़ाई करती थीं, लेकिन इस वक्त पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही होता था। उन्हें इस पर कभी विचार नहीं किया कि उन्हें शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने हैं। पढ़ाई में शिक्षकों व माता-पिता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ाया।
युवाकक्षी के पिता कार्तिक विग नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर हैं और मां अनुपा चिकित्सक हैं। छात्रा की मां अनुपमा ने कहा कि उन्होंने कभी युवाकक्षी पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया। वह आगे, जो करेगी, अपने मन से करेगी। उस पर कोई दबाव नहीं है। उन्होंने अन्य अभिभावकों से अपील की है कि वह बच्चों पर पढ़ाई का दबाव न बनाएं। वह स्वयं अपनी मंजिल तय करेंगे।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कदम जमाएंगे मयंक
दसवीं कक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने वाले सेक्टर-41 निवासी मयंक यादव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में अपने कदम जमाएंगे। उन्होंने 11वीं में पीसीएम स्ट्रीम लेने का निर्णय किया है। उनका कहना है कि उन्हें रोबोटिक्स में दिलचस्पी है। वह अपना आगे का सफर बिना घर वालों के दबाव के तय करेंगे। इसके लिए वह मन बना चुके हैं। मयंक के पिता प्रवेश यादव और मां रितु यादव पेशे से चिकित्सक हैं। मयंक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को दिया है। मयंक की माता ने बताया कि वह बचपन से ही पढ़ने में तेज है। पढ़ाई के साथ ही उसकी खेल में भी रुचि है। मयंक ने घर पर ही पढ़ाई की, कोरोना के दौरान स्कूल बंद होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई से उन्हें परेशानी तो हुई, लेकिन शिक्षकों की मदद से उन्होंने अपनी परेशानी हल की। वह भविष्य के जो निर्णय लेगा, अपनी मर्जी से लेगा, उस पर किसी भी क्षेत्र में जाने का कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा।
डॉक्टर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहीं वैष्णवी
सीबीएसई की 10वीं के परीक्षा परिणाम में ग्रेटर नोएडा के डीपीएस की दसवीं की छात्रा वैष्णवी विनोद कापसे ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। वह आगे चलाकर डॉक्टर बनाकर देश की सेवा करना चाहती हैं। इसके लिए वह रोजाना करीब पांच से छह घंटे पढ़ाई करती हैं। ग्रेनो के दिल्ली पब्लिक स्कूल की वैष्णवी विनोद कापसे ने बताया कि है कि शुरुआत से ही पढ़ाई पर फोकस करती हुई आई हूं। इसकी मदद से सफलता मिल सकी। मैं आगे चलकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। उन्होंने हर विषय में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस सफलता में शिक्षकों और परिवार के सदस्यों का योगदान बताया।
उनका कहना है कि उन्होंने सेल्फ स्टडी और शिक्षकों द्वारा बताए टापिक पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही, सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी है। वैष्णवी के पिता डॉ. विनर कापसे एक निजी शिक्षण संस्थान में निदेशक हैं। उनकी माता का नाम अरुणा विनोद कापसे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।