Hindi Newsकरियर न्यूज़cbse term 2 sample paper 2022 : cbse class 10 and class 12 sample question papper academic website direct link

CBSE Term 2 Sample Paper 2022 : सीबीएसई टर्म-2 सैंपल पेपर इन Direct Link से करें डाउनलोड

CBSE Term 2 Sample Paper 2022 : सीबीएसई ने 10वीं 12वीं टर्म-2 परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी cbseacademic.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और इनके मुताबिक अपनी तैयारी...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 Jan 2022 10:10 AM
share Share

CBSE Term 2 Sample Paper 2022 : सीबीएसई ने 10वीं 12वीं टर्म-2 परीक्षा के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी cbseacademic.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं और इनके मुताबिक अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं। सैंपल पेपर के साथ-साथ मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है। सीबीएसई टर्म-1 में जहां ऑब्जेक्टिव प्रश्न थे, वहीं टर्म-2 में सब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। अब टर्म-2 मार्च-अप्रैल में होगा। 

सीबीएसई दसवीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा दो घंटे की होगी। हर विषय में सब्जेक्टिव टाइप प्रश्न रहेंगे। दसवीं कक्षा की बात करें तो हर विषय में 40 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे।
वहीं 12वीं में प्रायोगिक विषय में 35 अंक और बाकी में 40 अंक के प्रश्न हर विषय में रहेंगे। बोर्ड द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि टर्म-2 में वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न नहीं रहेंगे। सारे प्रश्न सब्जेक्टिव होंगे। ज्ञात हो कि टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ थी। 

सीबीएसई 10वीं सैंपल पेपर टर्म - 2

सीबीएसई 12वीं सैंपल पेपर टर्म - 2 देखने के लिए यहां क्लिक करें Sample Papers Class XII: Direct Link

सीबीएसई 10वीं सामाजिक विज्ञान में पांच सेक्शन में प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन एक के सभी प्रश्न का उत्तर 40 शब्दों में देना है। वहीं सेक्शन दो के सभी प्रश्न का उत्तर 80 शब्दों में देना है। वहीं विज्ञान की बात करें तो सेक्शन एक के सभी प्रश्न दो-दो अंक के होंगे। इसी तरह बोर्ड द्वारा सभी विषयों के सैंपल पेपर जारी कर उत्तर देने की प्रक्रिया बतायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें