CBSE Term 2 Exam 2022 : परीक्षा से पहले सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों को दिया यह जरूरी मैसेज
CBSE Term 2 Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने छात्रों को 10वीं 12वीं परीक्षा के पैटर्न को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहीं फेक खबरों और अफवाहों को लेकर आगाह किया है। सीबीएसई ने अपनी...
CBSE Term 2 Exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने छात्रों को 10वीं 12वीं परीक्षा के पैटर्न को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहीं फेक खबरों और अफवाहों को लेकर आगाह किया है। सीबीएसई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर नोटिस जारी कर कहा है कि छात्र इस तरह की खबरों से गुमराह न हों।
सीबीएसई ने नोटिस में कहा, 'यह देखने में आया है कि कुछ ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म 10वीं 12वीं परीक्षा के पैटर्न को लेकर ब्रेकिंग न्यूज प्रसारित करके पाठकों को कंफ्यूज कर रहे हैं और गलत सूचना फैला रहे हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव का ऐलान किया था जिसका वर्णन 5 जुलाई 2021 के सर्कुलर नंबर 51 में किया गकया है। टर्म 1 परीक्षा पहले ही संपन्न हो चुकी है। टर्म 2 का एग्जाम पैटर्न 5 जुलाई वाले सर्कुलर में दिया गया है। ऐसे में सभी को सलाह दी जाती है कि वह सही जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in देखें।'
सीबीएसई टर्म 2 सिलेबस, पेपर पैटर्न
सीबीएसई ने पूरे एकेडमिक सत्र को दो भागों में बांटा था। दोनों सत्रों में करीब करीब 50-50 फीसदी सिलेबस कवर होना था। सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा में MCQ टाइप प्रश्न पूछे गए। 90 प्रश्न थे। जबकि सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा में केस टाइप, सिचुएशन बेस्ड, ओपन एंडेट शॉर्ट आंसर व लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें पेपर 2 घंटे का होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।