Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Term 2 Class 10 Hindi Exam: CBSE Class 10 Hindi paper today score will be available in these topics read last minute tips

CBSE Term 2 Class 10 Hindi Exam : आज सीबीएसई 10वीं क्लास का हिंदी का पेपर, इन टॉपिक्स में मिलेगा स्कोर, पढ़ लें लास्ट मिनट टिप्स

CBSE Class 10 Hindi Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं क्लास का आज हिंदी का पेपर है। हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी दोनों के पेपर आज ही आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें कि परीक्षा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, ऩई दिल्लीWed, 18 May 2022 08:05 AM
share Share

CBSE Class 10 Hindi Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं क्लास का आज हिंदी का पेपर है। हिंदी कोर्स ए और हिंदी कोर्स बी दोनों के पेपर आज ही आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें कि परीक्षा दो घंटे की होगी और 40 अंक की होगी। पेपर पढ़ने के लिए 15 मिनट मिलेंगे। इसमें आप अच्छे से पेपर पढ़ लें और जो सेक्शन आपको अच्छे से आते हैं उन्हें पहले करें। हिदी के पेपर में दो सेक्शन होंगे। सभी में इंटरनल च्वाइज होगी। हिंदी के पेपर से पहले इन बातों को जान लें। 

हिंदी के पेपर में सबसे ज्यादा ध्यान लेखन का रखना है। आपकी हेंडराइटिंग हिंदी में बहुत मैटर करती है, इसलिए हो सके तो खुला-खुला साफ साफ लिखें, जिससे टीचर को पेपर पढ़ने में आसानी हो और समझ आए। 

हिंदी का पेपर लंबा होता, इसलिए कोशिश करिए जो उत्तर जितने कम नंबर का उतने ही कम शब्दों में उसे पूरा करे, जो उत्तर ज्यादा नबर का है, उसे अधिक शब्दों मे पूरा करे।

हिदी के पेपर मे लेखन और प्रैक्टिस बहुत आवश्यक है। निबंध को सुबह-सुबह रिवाइज करके जाए और अनुच्छेद लेखन की प्रैक्टिस करे, ये दोनों ही आपको अच्छा स्कोर दिला देगे।

परीक्षा मे बिंदी, मात्रा का खास ध्यान रखे, इन छोटी-चोटी गलतियों के एक नबर कम हो जाते है। ज्यादा गलतियां होने से न सिर्फ वाक्य और शब्दों का अर्थ बदल सकता है, बल्कि आपके मार्क्स भी कट सकते हैं।
 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें