Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE term 1 exam : Roll numbers for term-one exams to be released on November 9

सीबीएसई: टर्म-वन परीक्षाओं के लिए रोल नंबर 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे

CBSE term 1 exam : 10वीं और 12वीं की टर्म-वन परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नवंबर-दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड नौ नवंबर को छात्रों के रोल नंबर अपलोड करेगा। 12वीं की...

संवाददाता कजराSun, 7 Nov 2021 07:11 AM
share Share

CBSE term 1 exam : 10वीं और 12वीं की टर्म-वन परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नवंबर-दिसंबर में होने वाली परीक्षा के लिए बोर्ड नौ नवंबर को छात्रों के रोल नंबर अपलोड करेगा। 12वीं की परीक्षाएं 114 और 10वीं की 75 विषयों में होंगी जो 45 से 50 दिनों तक चलेंगी। सीबीएसई 16 नवंबर से 12वीं और 17 से 10वीं कक्षा की परीक्षाएं कराएगा। परीक्षा लेने के बाद स्कूलों को उसी दिन कापी चेक करके छात्रों के अंक अपलोड करने होंगे।

वहीं, दूसरा टर्म मार्च-अप्रैल 2022 में होना है। दोनों टर्म की परीक्षाओं में 50-50 फीसद सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। टर्म-वन की परीक्षाएं 90 मिनट की होंगी जो बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। छात्रों को अपने उत्तर को ओएमआर शीट पर भरना होगा। वहीं टर्म-टू की परीक्षा दो घंटे की होगी। टर्म-टू में लघु और दीर्घ दोनों तरह के सवाल हो सकते हैं। कक्षा 10 के पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा 11 नवंबर से शुरू होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 16 नवंबर से होगी। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा दिन के 11.30 बजे से शुरू होगी। परीक्षा बहुविकल्पीय पैटर्न में होगी। उत्तर ओएमआर शीट में भरने होंगे। परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट की जगह 20 मिनट का समय दिया जाएगा। सीबीएसई की ओर से परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश अपलोड कर दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें