CBSE Term-1 Exam Class 10, 12 Result 2022: अगले सप्ताह जारी हो सकते हैं सीबीएसई टर्म-1 बोर्ड परीक्षा के नतीजे
CBSE Term-1 Exam Class 10, 12 Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10, 12 की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं। उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड...
CBSE Term-1 Exam Class 10, 12 Result 2022: सीबीएसई कक्षा 10, 12 की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं। उम्मीद है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अगले सप्ताह पहले टर्म की परीक्षा के नतीजे घोषित कर देगा। इसी के साथ ही सीबीएसई टर्म-2 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट/टर्म-2 परीक्षा शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई गई थी कि सीबीएसई पहले टर्म की बोर्ड परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को जारी किए जा सकते हैं। लेकिन सीबीएसई की ओर से न तो अभी रिजल्ट जारी किया गया और न ही रिजल्ट जारी करने की तारीख व समय के बारे में कुछ आधिकारिक सूचना दी गई। माना जा रहा है देश में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण रिजल्ट घोषित करने में एक सप्ताह की देरी हो सकती है।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी किए जाने के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। सीबीएसई ऐलान कर चुका है कि वह पहले टर्म की परीक्षा में किसी भी छात्र को पास या फेल घोषित नहीं करेगा। इस बार सिर्फ परीक्षा में छात्रों को मिले विषयवार प्राप्तांक ही जारी किए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का फाइनल परिणाम कक्षा 10,12 की टर्म-2 रिजल्ट में जारी किया जाएगा।
सीबीएसई टर्म-1 का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, हालांकि छात्र कुछ अन्य माध्यमों से भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। सीबीएसई रिजल्ट्स (cbseresults.nic.in ) के अलावा डिजिलॉकर, उमंग ऐप और एसएमएस सेवा भी रिजल्ट चेक किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।