Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Term 1 Exam 2022: Cbse Term 1 Exam for 10th and 12th Action on schools that make mistakes in giving marks

CBSE Term 1 Exam 2022: अंक देने में गड़बड़ी करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई

दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा के मूल्यांकन में कम अंक देने वाले या अंकों की गड़बड़ी करने वालें स्कूलों पर कार्रवाई होगी। सीबीएसई द्वारा दसवीं और 12वीं टर्म-1 के अंकों की जांच शुरू कर दी गयी है। उन...

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाWed, 5 Jan 2022 07:04 AM
share Share

दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा के मूल्यांकन में कम अंक देने वाले या अंकों की गड़बड़ी करने वालें स्कूलों पर कार्रवाई होगी। सीबीएसई द्वारा दसवीं और 12वीं टर्म-1 के अंकों की जांच शुरू कर दी गयी है। उन सभी होम सेंटर की जांच की जा रही है जहां पर परीक्षा के बाद मूल्यांकन कार्य किया गया था। बोर्ड की मानें तो जांच में अगर ओएमआर पर कम अंक देने या अधिक अंक देना पकड़ में आता है तो ऐसे परीक्षा केंद्र पर कार्रवाई की जायेगी। स्कूल पर 50 हजार का जुर्माना और मान्यता तक जा सकती है।

ज्ञात हो कि दसवीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा में बोर्ड द्वारा कुछ स्कूलों को होम सेंटर बनाया गया था तो वहीं कुछ स्कूलों का सेंटर अन्य स्कूलों में दिया गया था। ऐसे में कई स्कूलों के छात्रों को दूसरे स्कूल जाकर परीक्षा देनी पड़ी थी। ऐसे में होम सेंटर वाले स्कूलों द्वारा अंक देने में किसी तरह की गड़बड़ी ना की गयी हो, इस कारण बोर्ड द्वारा अंकों की जांच की जायेगी। बोर्ड सूत्रों की मानें तो अंकों की जांच रेंडमली की जा रही है।

ओएमआर हार्ड कॉपी रखना है सभी स्कूलों को: बोर्ड के निर्देश के अनुसार परीक्षा के तुरंत बाद अंक बोर्ड के पास भेजना था। लेकिन सभी स्कूलों को ओएमआर का हार्ड कॉपी रखने का निर्देश दिया गया था। अब बोर्ड द्वारा उसी हार्ड कॉपी की जांच की जायेगी। हर परीक्षार्थी को मार्किंग स्कीम के अनुसार अंक दिया गया की नहीं। ज्ञात हो कि कई स्कूलों द्वारा बोर्ड के पास स्कूल द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है।

अगले सप्ताह स्कूलों को भेजा जायेगा अंक: बोर्ड द्वारा जांच के बाद सभी स्कूलों को अंक की सूची भेजी जायेगी। सभी छात्र के विषय वार अंकों की सूची भेजी जायेगी। यह रिजल्ट नहीं है। इसमें केवल छात्र अंक देख पायेंगे। फाइनल रिजल्ट टर्म-2 की परीक्षा के बाद जारी किया गया जायेगा। ज्ञात हो कि टर्म-1 में 50 फीसदी सिलेबसे से प्रश्न पूछा गया है। वहीं, टर्म-2 में 50 फीसदी सिलेबस से प्रश्न पूछा जायेगा। टर्म-2 मार्च से अप्रैल तक लिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें