सीबीएसई: टॉपर्स की कापियों से छात्र सीखेंगे सफलता के टिप्स
सीबीएसई के छात्र अब पूर्व टापर्स की कापियां देखकर सफलता के टिप्स सीख सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षा से पहले सभी स्कूलों को टॉपर्स की कापियां ऑन लाइन भेजी हैं। छात्रों को इन कापियों से उत्तर लिखने और बेहतर...
सीबीएसई के छात्र अब पूर्व टापर्स की कापियां देखकर सफलता के टिप्स सीख सकेंगे। बोर्ड ने परीक्षा से पहले सभी स्कूलों को टॉपर्स की कापियां ऑन लाइन भेजी हैं। छात्रों को इन कापियों से उत्तर लिखने और बेहतर अंक हासिल करने में मदद मिलेगी। खासकर इनमें सौ में सौ अंक पाने वाले छात्र की कॉपियां शामिल हैं।
सीबीएसई का मकसद है कि प्रत्येक छात्र पेपर देने से पूर्व पिछले साल के टॉपरों की कापियां देखकर इनसे सीख लें। ताकि वह भी पेपर प्रेजेंटेशन की बारीकियों से रूबरू हो सकें और बेहतर अंक हासिल कर सकें। इसलिए परीक्षा के पूर्व सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को टॉपरों की कापियां ऑनलाइन भेजी गई हैं। यह कापियां विषयवार भेजी गई हैं। खासकर इनमें सौ में सौ अंक पाने वाले छात्र की कापी शामिल हैं। स्कूल प्रिंसिपलों का कहना है कि टॉपरों की कापियां मिल गई हैं। इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को दिखाई जा रही हैं। किस उत्तर को किस तरह लिखना है। किन स्टेप पर कितने अंक मिल रहे हैं। अपने उत्तर को छात्र किस तरह बेहतर प्रेजेंटेशन दे सकते हैं। इन बारीकियों से उन्हें रूबरू कराया जा रहा है।
पहले वेबसाइट पर ही अपलोड होती थीं उत्तर पुस्तिकाएं
इससे पूर्व सीबीएसई अपनी वेबसाइट पर टॉपरों की कॉपियां अपलोड करता था। हालांकि इस बार ऑनलाइन कापियां स्कूल वार भेजी गई हैं। साथ ही प्रत्येक स्कूल के प्रिंसिपलों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी बच्चों को इसे दिखाया जाए। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभान्वित करना है।
वर्जन
सभी स्कूलों को टॉपरों की कापियां ऑनलाइन भेजी गई हैं। यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है। इसका मकसद बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देना व लाभान्वित करना है।
रनबीर सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, देहरादून रीजन, सीबीएसई
विषय वार सौ अंक हासिल करने वाले टॉपरों की कापियां विद्यालयों को प्राप्त हुई हैं। इन्हें प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को दिखाया गया है। इससे छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा है। बोर्ड की ओर से की गई यह एक सराहनीय पहल है।
शशि शर्मा, डिप्टी सिटी कोऑर्डिनेटर, मुरादाबाद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।