Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE : students asking whether on the basis of term 1 result CBSE 10th 12th final result may released

CBSE : बच्चे पूछ रहे, कहीं टर्म-1 के आधार पर तो जारी नहीं हो जाएगा सीबीएसई 10वीं 12वीं फाइनल रिजल्ट

कोरोना के कारण कहीं एक बार फिर दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा तो नहीं टल जाएगी। कहीं फिर औसत अंक देकर पास तो नहीं कर दिया जाएगा। क्या समय पर बोर्ड परीक्षा लिया जायेगा। ये तमाम सवाल दसवीं और 12वीं बोर्ड...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाThu, 13 Jan 2022 12:47 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना के कारण कहीं एक बार फिर दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा तो नहीं टल जाएगी। कहीं फिर औसत अंक देकर पास तो नहीं कर दिया जाएगा। क्या समय पर बोर्ड परीक्षा लिया जायेगा। ये तमाम सवाल दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी मनोदर्पण टेली काउंसिलिंग में कर रहे हैं।

मनोदर्पण टेली काउंसिलिंग के विशेषज्ञों की मानें तो हर दिन सौ से अधिक फोन छात्र और उनके अभिभावकों के आ रहे हैं। इसमें 75 फीसदी परीक्षार्थी टर्म-2 परीक्षा को लेकर प्रश्न करते हैं। छात्रों का कहना है कि बोर्ड अगर ऑफलाइन नहीं ले सकता है तो ऑनलाइन परीक्षा ही ले ले।

प्रमोद कुमार (काउंसलर, सीबीएसई टेली काउंसिलिंग) ने कहा, बोर्ड द्वारा टेली काउंसिलिंग चलायी जा रही है। छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा प्रश्न टर्म-2 परीक्षा को लेकर आ रहे हैं। छात्रों की मांग है कि बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा समय पर ली जाय।

प्रमोद कुमार (काउंसलर, सीबीएसई टेली काउंसिलिंग) ने कहा, बोर्ड द्वारा टेली काउंसिलिंग चलायी जा रही है। छात्रों द्वारा सबसे ज्यादा प्रश्न टर्म-2 परीक्षा को लेकर आ रहे हैं। छात्रों की मांग है कि बोर्ड द्वारा ऑनलाइन परीक्षा समय पर ली जाय।

कोरोना को लेकर एक बार फिर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कक्षाएं फिर से ऑनलाइन शुरू कर दी गयी हैं। ऐसे में दसवीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा को लेकर छात्रों में संशय उत्पन्न होने लगा है। बोर्ड द्वारा पहले मार्च से अप्रैल तक टर्म-2 लेने की घोषणा की जा चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण फैलने से छात्रों में यह डर बैठ गया है कि कहीं बोर्ड अपना निर्णय में बदलाव ना कर दे। समय से परीक्षा हो। इसके लिए अभी से टेली काउंसिलिंग के माध्यम से परीक्षा लेने की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें