Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Single Girl Child Scholarship 2023 Know how to fiil application form

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऐसे भरें आवेदन फॉर्म, देखें पूरे स्टेप्स

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। स्कॉलरशिप के लि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। अभ्यर्थी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाक

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Oct 2023 03:37 PM
share Share

CBSE Single Girl Child Scholarship 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दिया है। जिन अभिभावकों ने अभी तक अपनी बेटी के लिए इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वह 31 अक्टूबर  2023 तक आवेदन का फॉर्म भर सकते हैं।

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए
आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा। इस स्कॉलरशिप के लिए वहीं लड़कियां आवेदन कर सकती हैं, जो अपने माता- पिता की इकलौती संतान हैं।

जिन छात्रों को पिछले साल सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप मिली थी और वे इस स्कॉलरशिप को जारी रखना चाहते हैं, उन्हें 31 अक्टूबर तक नए फॉर्म के लिए आवेदन करना होगा। बता दें, केवल ऐसे छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं जिन्होंने 11वीं कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल किए थे।

CBSE SINGLE GIRL CHILD SCHOLARSHIP 2023: यहां जानें- जरूरी तारीख

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की तारीख-  31 अक्टूबर तक

स्कूलों की ओर से आवेदन फॉर्म का वेरिफिकेशन- 7 अक्टूबर

CBSE SINGLE GIRL CHILD SCHOLARSHIP 2023: ऐसे भरना है आवेदन फॉर्म, जानें- पूरे स्टेप्स

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- अब " main website"लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब दिखाई दिए गए "public notice" लिंक पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।

स्टेप 5- अब आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें।

स्टेप 6- - अब मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 7- आखिर में आवेदन फॉर्म में भरी गई डिटेल्स को चेक कर लें और अब सबमिट कर दें।

स्टेप 8- आप चाहें को फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट लेना न भूलें।

बता दें, सीबीएसई ने 2006 में सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया था। इसके तहत छात्रों को दो साल तक 500 रुपये दिए जाते हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें