Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Scholarship 2023: Registration date for single girl child scholarship extended till October 31

CBSE Scholarship 2023: सिंगल गर्ल चाइल्ड छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 31 अक्टूबर तक बढ़ी

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन अब 31 अक्टूबर 2023 तक कराए जा सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Oct 2023 11:05 PM
share Share

CBSE Scholarship 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। स्कॉलरशिप के लि आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। अभ्यर्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिस चेक किया जा सकता है।

सीबीएसई के नोटिस के अनुसार, आवेदन के स्कूल वेरीफिकेशन का कार्य 7 नवंबर 2023 तक पूरा कराया जा सकता है। सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप का दूसरा साल- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2022 कक्षा 10 को एक बार फिर रिन्यू किया गया है और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। इस योजना के तहत स्कूलों में इस योजना के आवेदन फॉर्म का वेरीफिकेशन 7 नवंबर 2023 तक किया जाएगा।

सीबीएसई की इस योजना के तहत जिस छात्रा ने कक्षा 10 की परीक्षा बोर्ड से संबंद्ध स्कूल से पास की है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में पढ़ रही है वे इस योजना में आवेदन करने के लिए पात्र है। साथ ही छात्र अपने माता-पिता की इकलौती संतान हो। हालांकि इस योजना में जुड़वां पैदा हुए बच्चे भी सिंगल गर्ल चाइल्ड के रूप में माने जाएंगे।

इस योजना के तहत छात्रा को 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। यह स्कॉलरशिप अधिकतम दो वर्ष तक दी जा सकती है। जो छात्रा के इसके लिए दूसरे वर्ष भी आवेदन करना चाहती है उसे कक्षा 11 में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त कर 12वीं में दाखिला लेना होगा। इस योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट भी चेक कर सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें