Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Sample Papers 2024: CBSE Class 10 12 Exam 2024 Sample Papers released at cbseacademic nic in

CBSE Sample Papers 2024: सीबीएसई कक्षा 10, 12 परीक्षा 2024 सैंपल cbseacademic.nic.in पर पेपर जारी

CBSE Exam 2024 Sample Papers: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10, 12 की वार्षिक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखते हुए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Aug 2023 06:27 PM
share Share

CBSE Exam 2024 Sample Papers: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने कक्षा 10, 12 की वार्षिक परीक्षा 2024 को ध्यान में रखते हुए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2024 के लिए तैयारी कर रहे छात्र सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने विषयवार मार्किंग स्कीम भी साझा की है। सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होनी हैं। ये परीक्षाएं 55 दिन तक आयोजित होंगी और 10 अप्रैल 24 को समाप्त होंगी। हालांकि बोर्ड परीक्षा का डिटेल्ड टाइम-टेबल अभी जारी होना बाकी है।

सैंपल पेपर की मदद से बनाएं आगे की रणनीति:
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के छात्र सैंपल पेपर की मदद से आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की रणनीति बना सकते हैं। यानी छात्रों को सैंपल क्वेश्चन पेपर के जरिए यह समझने में मदद मिलेगी कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर का स्वरूप कैसा होगा। पिछले साल कई शिक्षकों और छात्रों ने कहा था कि बोर्ड परीक्षा के पेपर सैंपल पेपर के फॉर्मेट में ही बनाए गए थे।

ऐसे में सैंपल पेपर सॉल्व करने से परीक्षा के लिए आप सटीक तैयारी कर सकते हैं। साथ ही इससे लिखने की स्पीड भी बढ़ा सकते हैं। 

CBSE Class 10 sample question paper 2023-24

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें