CBSE Sample Paper 2024: सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षाओं के सैंपल पेपर जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड
CBSE Sample Paper 2024 : सीबीएसई ने वर्ष 2024 में होने वाली 10वीं 12वीं परीक्षाओं के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। 9वीं पास करके 10वीं और 11वीं पास करके 12वीं में गए छात्र इन्हें डाउनलोड कर लें।
CBSE Sample Paper 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई) ने वर्ष 2024 में होने वाली 10वीं 12वीं परीक्षाओं के सैंपल पेपर ( CBSE Class 10th 12th Sample Paper 2024) जारी कर दिए हैं। जो स्टूडेंट्स 9वीं पास करके 10वीं में और 11वीं पास करके 12वीं कक्षा में गए हैं, उन्हें इन सैंपल पेपरों को फौरन डाउनलोड कर लेना चाहिए। सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseacademic.nic.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड किया जा सकता। सैंपल पेपर के साथ साथ मार्किग स्कीम भी जारी कर दी गई है। विद्यार्थियों को सैंपल पेपर में दिए गए प्रश्न पत्र पैटर्न और मार्किंग स्कीम को ध्यान में रखकर ही पढ़ाई करनी चाहिए।
दसवीं साइंस के पेपर में पांच सेक्शन में प्रश्न रहेंगे। इसमें पहला सेक्शन वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों का होगा। इस बार एक-एक अंक के 20 प्रश्न पूछे जायेंगे। विज्ञान विषय की परीक्षा 80 अंकों की होगी। इसमें 39 प्रश्न रहेंगे।
आमतौर पर सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के सैंपल पेपर जुलाई माह में जारी करता है लेकिन इस बार केंद्रीय बोर्ड ने एकेडमिक सेशन शुरू होने से पहले ही सैंपल पेपर स्टूडेंट्स को उपलब्ध करा दिए हैं। सीबीएसई सर्कुलर के मुताबिक सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के लिए नया शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल, 2023 से शुरू होने वाला है। बोर्ड ने करिकुलम का लिंक भी दिया है और कहा है कि स्कूलों को इसी के मुताबिक पढ़ाई करानी होगी। पिछले साल की तरह इस बार भी एक ही परीक्षा ली जायेगी। इसमें प्रायोगिक परीक्षा के अलावा थ्योरी परीक्षा होगी। दो साल पहले कोरोना के चलते वर्ष में दो बार परीक्षा का प्रावधान किया गया था जिसे पिछले साल हालात सामान्य होने पर वापस ले लिया गया था।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन इस साल 15 फरवरी से 21 मार्च तक किया गया था। जबकि सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल को संपन्न होंगी। सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट मई अंत तक आने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।