Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE result date time cbseresults nic in CBSE result term-1 and CBSE term-2 weightage will be like soon CBSE results

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

CBSE result date time cbseresults nic in: सीबीएसई द्वारा दसवीं और 12वीं टर्म-1 में 30 फीसदी वेटेज दिया जा सकता है। वहीं टर्म-2 में 70 फीसदी वेटेज दिए जाने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने ऐ

Anuradha Pandey वरीय संवाददाता, पटनाFri, 22 July 2022 09:16 AM
share Share

CBSE result date time cbseresults nic in: सीबीएसई द्वारा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। टर्म-2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया गया है। टर्म-1 में 30 फीसदी वेटेज दिया गया है। नतीजे cbseresults.nic.in व cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। 

पिछले वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं कोविड-19 महामारी के चलते रद्द कर दी गई थीं। दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर जारी किया गया था। परीक्षा न होने पाने के चलते सीबीएसई बोर्ड ने टॉपर और मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। 10वीं में 99.04 फीसदी और 12वीं में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 

CBSE 10th Result 2022:पिछले साल संस्थानों के हिसाब से ऐसा गया था रिजल्ट
सीबीएसई का सबसे अच्छा रिजल्ट पिछले साल केंद्रीय विद्यालयों का रहा था। यहां के 100 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।
जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट दूसरे स्थान पर 99.94 फीसदी रहा था।
इसके बाद सेंट्रल तिबेतन स्कूल प्रशासन-100 फीसदी
सरकारी स्कूलों का 99.72 फीसदी
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का 99.48 फीसदी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें