Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Result: Chance to give compartmental from basic to students who failed in standard maths

CBSE Result: स्टैंडर्ड गणित में फेल छात्रों को बेसिक से कंपार्टमेंटल देने का मौका

सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2023 के जो छात्र स्टैंडर्ड गणित में फेल हो गये हैं वो बेसिक गणित लेकर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 10वीं बोर्ड के छात्रों को यह मौका पहली बार मिला है। स्टैंडर्ड गणित

Alakha Ram Singh मुख्य संवाददाता, पटनाTue, 6 June 2023 06:57 PM
share Share
Follow Us on
CBSE Result: स्टैंडर्ड गणित में फेल छात्रों को बेसिक से कंपार्टमेंटल देने का मौका

सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2023 के जो छात्र स्टैंडर्ड गणित में फेल हो गये हैं वो बेसिक गणित लेकर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। 10वीं बोर्ड के छात्रों को यह मौका पहली बार मिला है। स्टैंडर्ड गणित में फेल होने से छात्र प्लस टू में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। इसे देखते हुए यह मौका दिया गया है। इसके अलावा पहली बार कंपार्टमेंटल परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा भी ली जाएगी। यह मौका केवल 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिलेगा। 12वीं बोर्ड के छात्र किसी एक विषय में इंप्रूवमेंट परीक्षा दे सकते हैं।

बता दें कि पहले वार्षिक परीक्षा के साथ इंप्रूवमेंट परीक्षा भी ली जाती थी। इसमें छात्रों को एक साल इंतजार करना होता था। 12वीं कंपार्टमेंटल 17 जुलाई को वहीं 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा 17 से 22 जुलाई तक होगी।

दसवीं के 5345 छात्रों को होगा फायदा
बिहार की बात करें तो दसवीं के 5345 छात्र-छात्राएं इस बार स्टैंडर्ड गणित में फेल हो गये थे। वहीं झारखंड में इनकी संख्या 2458 थी। गणित चूंकि मुख्य विषय में आता है। इसलिए स्टैंडर्ड गणित वाले छात्रों को बोर्ड ने बेसिक गणित लेने का विकल्प दिया है। बता दें कि वर्ष 2019 से बोर्ड ने दसवीं में दो गणित का पाठ्यक्रम रखा है। बेसिक गणित स्टैंडर्ड से थोड़ा आसान है।

सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि छात्रहित में यह निर्णय लिया गया है। जो छात्र इंप्रूवमेंट देना चाहते हैं, वो कंपार्टमेंटल के साथ ही किसी एक विषय में परीक्षा दे सकते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें