Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Result 2022 Updates 10th 12th results at cbseresultsnicin

CBSE Result 2022: क्या आज जारी होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट? पढ़ें 5 अपडेट्स

CBSE 10th-12th term 2 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के टर्म 1 और टर्म 2 के अंकों को मिलाकर अंतिम परिणाम जल्द ही घोषित करेगा।

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 18 July 2022 02:34 PM
share Share

CBSE 10th-12th term 2 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के टर्म 1 और टर्म 2 के अंकों को मिलाकर अंतिम परिणाम जल्द ही घोषित करेगा।

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि सीबीएसई के परिणाम समय पर घोषित किए जाएंगे, और  परिणाम संभवत: जुलाई के अंत तक में जारी किए जा सकते हैं।  छात्र बेसब्री से सीबीएसई 10वीं, 12वीं के परिणाम की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा क रहे हैं।

छात्रों को सीबीएसई परिणाम दिनांक और समय के संबंध में बोर्ड की वेबसाइट पर जानकारी दे दी जाएगी। परिणाम घोषित होने पर, वे cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और अपने स्कूल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन कर सकते हैं और मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें,  बोर्ड की वेबसाइट के अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर, उमंग एप और results.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।

इस बीच, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE या कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है।

CBSE Result 2022: आइए जानते हैं रिजल्ट से जुड़ी जरूरी अपडेट

परिणाम जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे स्कोर

- results.cbse.nic.in

- cbseresults.nic.in

- cbse.nic.in

- cbse.gov.in

2- विश्वविद्यालय दाखिले को लेकर टेंशन में हैं छात्र

जैसा कि देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों ने राज्य बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों के बाद अपनी ग्रेजुएशन डिग्री के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है, सीबीएसई के छात्र चिंतित हैं कि वे अपने परिणामों की घोषणा न करने के कारण प्रवेश से चूक जाएंगे। इसे संबोधित करने के लिए, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में विश्वविद्यालयों को सीबीएसई परिणामों से पहले प्रवेश समाप्त नहीं करने के लिए कहा था।

3-  नहीं होगी टर्म 1 और टर्म 2 की परीक्षा

साल  2023 से, सीबीएसई हर साल एक बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की पुरानी पद्धति पर वापस जाएगा। इसका मतलब है कि अब टर्म 1 और टर्म 2 की परीक्षा नहीं होगी।

4- केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रिजल्ट को लेकर ये कहा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 15 जुलाई को कहा था कि सीबीएसई बोर्ड के नतीजे तय समय पर जारी किए जाएंगे। अब छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

5-  इस साल 34 लाख छात्र का रिजल्ट जारी करेगा CBSE

इस साल 34 लाख से अधिक छात्र 2022 सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जाहिर है बोर्ड को परिणाम जारी करने में थोड़ा समय लग रहा है।

CBSE 10th-12th Result 2022:  जानें- कैसे करना है चेक

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और  cbseresults.nic.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- "CBSE 10th-12th Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना परीक्षा रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करें।

स्टेप 4-  आपका सीबीएसई 10 वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5- डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें