पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हैं आदर्श, जानें क्या है प्रयागराज रीजन टॉपर प्रगति का सपना
सीबीएसई 12वीं में 99.40 प्रतिशत अंक पाकर प्रयागराज रीजन टॉप करने वाली एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, जंगल धूसड़ की छात्रा प्रगति अग्रवाल आईआईटियन बनना चाहती है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आ
सीबीएसई 12वीं में 99.40 प्रतिशत अंक पाकर प्रयागराज रीजन टॉप करने वाली एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, जंगल धूसड़ की छात्रा प्रगति अग्रवाल आईआईटियन बनना चाहती है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को अपना आदर्श मानने वाली प्रगति तकनीक के जरिए लोगों का जीवन आसान बनाना चाहती है।
शहर के अलीनगर के तरंग क्रॉसिंग निवासी प्रगति के पिता राकेश अग्रवाल व्यवसायी और माता गृहणी हैं। दो बहनों में बड़ी प्रगति स्कूल के अलावा प्रतिदिन घर में करीब पांच-छह घंटे पढ़ाई करती है। हाईस्कूल में उसे 94.4 प्रतिशत अंक मिला था। तब उसने और बेहतर करने का निर्णय लिया था। गणित पसंदीदा विषय है, इसलिए इंटरमीडिएट में उसने गणित लिया। अब परिणाम सामने हैं। बकौल प्रगति, मम्मी मुझे घर का कोई काम नहीं करने देतीं। इसलिए पढ़ने का पूरा समय मिलता है। माता-पिता और दादा समेत घर के सभी लोग हमेशा प्रेरित करते रहते हैं। परिवार का पूरा सपोर्ट मिलता है। घर के लोग दूसरों की सक्सेस स्टोरी भी बताते रहते हैं। घर के माहौल, अनुशासन और स्कूल की अच्छी शिक्षा से यह सफलता मिली है। यह सफलता भविष्य में और जिम्मेदारी से अपने कार्य करने की प्रेरणा देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।