CBSE Result 2022: प्रयागराज रीजन में भी बेटियों ने लहराया परचम
CBSE Result 2022: सीबीएसई ने 22 जुलाई 2022 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल 12वीं में देशभर में 92.71 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं प्रयागरा रीजन में 10वीं में करीब 96 फीसदी छात्र
CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के परिणाम में प्रयागराज रीजन में बेटियों ने मेधा का परचम लहराया। 12वीं में 87.93 प्रतिशत तो 10वीं में 95.90 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। लड़कियों की तुलना में 12वीं में 81.46 प्रतिशत और 10वीं में 95 फीसदी लड़कों को ही सफलता मिली। खास बात यह कि दोनों परीक्षाओं में बेटियों ने ही रीजन के 49 जिलों में टॉप किया है।
प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की क्षेत्रीय अधिकारी श्वेता अरोड़ा की ओर से जारी परिणाम के अनुसार 12वीं में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगल धुसर गोरखपुर की प्रगति अग्रवाल ने 500 में से 497 (99.4%) प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं 10वीं में लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-वन एलडीए कॉलोनी की भाव्या श्रीवास्तव और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ की तनीषा मिश्रा ने 500 में से 497 (99.4%) अंक पाकर रीजन में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पिछले साल कोरोना काल में बिना परीक्षा घोषित परिणाम में 12वीं में प्रयागराज के 98.59 % प्रतिशत (98.24% छात्र व 99.17% छात्राएं) परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी। 2020 में 12वीं के 82.49 प्रतिशत (79.89 % छात्र व 86.89 % छात्राएं) परीक्षार्थी पास हुए थे। इसी प्रकार पिछले साल 10वीं में 99.19 प्रतिशत (99.09 छात्र व 99.37 % छात्राएं) और 2020 में 10वीं के 89.12 फीसदी (88.08% छात्र व 90.93% छात्राएं) परीक्षार्थी पास थे।
12वीं के आंकड़ों पर एक नजर:
1370 स्कूल के बच्चों ने दी 12वीं की परीक्षा
147171 छात्र-छात्राएं रीजन के 49 जिलों में पंजीकृत थे
83.96 प्रतिशत कुल परीक्षार्थी सफल हुए
81.46 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
87.93 फीसदी छात्राएं हुईं पास
10वीं के आंकड़ों पर एक नजर:
1792 स्कूलों के बच्चों ने दी 10वीं की परीक्षा
190664 छात्र-छात्राएं रीजन के 49 जिलों में पंजीकृत थे
95.40 प्रतिशत कुल परीक्षार्थी सफल हुए
95 प्रतिशत छात्रों को मिली सफलता
95.90 फीसदी छात्राएं हुईं पास
रीजन में 12वीं के टॉपर
परीक्षार्थी का नाम स्कूल का नाम अंक (500 में) प्रतिशत
प्रगति अग्रवाल एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगल धुसर गोरखपुर 497 99.4
ज्योत्सना मिश्रा सर पदमपति सिंघानिया एजुकेशन सेंटर कानपुर 496 99.2
पिंजू संजय स्टडी हाल विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ 496 99.2
सुप्रिया सिंह आर्मी स्कूल न्यू कैंट प्रयागराज 495 99
वंशिका मिश्रा जेबी एकेडमी विष्णुपुरी अयोध्या 495 99
पलक ठाकुर चिल्ड्रेन्स एकेडमी मीरपुर लखीमपुर खीरी 495 99
तनिष्का गुप्ता सनबीम स्कूल वरुणा जेल रोड वाराणसी 495 99
आकाश वर्मा केंद्रीय विद्यालय अमहट सुल्तानपुर 495 99
अंशुमान सिंह एकेडमिक ग्लोबल स्कूल जंगल धुसर गोरखपुर 494 98.8
गुरनीत कौर गोल्डन फ्लॉवर पब्लिक स्कूल पलिया कलां खीरी 494 98.8
अंजनेय राज गर्ग स्टडी हाल विपुल खंड गोमती नगर लखनऊ 494 98.8
आशिका यादव द लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट शारदा नगर लखनऊ 494 98.8
मैत्रेयी गुप्ता दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर छह जानकीपुरम लखनऊ 494 98.8
सौराजित मोहंती सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका वाराणसी 494 98.8
भारती सिंह सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका वाराणसी 494 98.8
सिद्धी श्री सनबीम स्कूल अन्नापूर्णा लहरतारा वाराणसी 494 98.8
अनुज प्रताप सिंह सनबीम स्कूल वरुणा जेल रोड वाराणसी 494 98.8
रीजन में 10वीं के टॉपर
भाव्या श्रीवास्तव लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर-वन एलडीए कॉलोनी लखनऊ 497 99.4
तनीषा मिश्रा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ 497 99.4
शिवांश यादव आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड लखनऊ कैंट 496 99.2
आर्यन सिंह जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ 496 99.2
शिवांगी पांडेय सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सिसवा वाराणसी 496 99.2
स्वास्ति यादव आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट प्रयागराज 495 99
अभय पाठक सनबीम स्कूल दूल्हपुर मुगलसराय चंदौली 495 99
रेवंत कुमार राय माउंट लिटेरा जी स्कूल कुसम्ही बाजार गोरखपुर 495 99
दिव्या विश्वकर्मा मरियमपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शास्त्रीनगर कानपुर 495 99
यती कटियार दिल्ली पब्लिक स्कूल बिठूर रोड कानपुर 495 99
संस्थिता बिस्वास दिल्ली पब्लिक स्कूल आजाद नगर कानपुर 495 99
स्तुति जादौन एसएसडी एजुकेशन सेंटर कौशलपुरी कानपुर 495 99
शिवानी यादव आर्मी पब्लिक स्कूल नेहरू रोड लखनऊ कैंट 495 99
करिश्मा सिंह रॉय सेंट जोसेफ स्कूल रिहंद नगर सोनभद्र 495 99
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।