Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE result 2022 :CBSE copy rechecking one question Rs 100CBSE photocopy Rs 700 per subject CBSE verification Rs 500 per subject

CBSE result 2022 :CBSE कॉपी रिचेकिंग में एक प्रश्न के लिए देना होगा 100 रुपए का शुल्क

सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड टर्म  ks 10वीं और 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं। कुछ स्टूडेंट्स अपने अंकों से बेहद खुश हैं तो कुछ अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं। जो स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट नह

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 28 July 2022 08:32 AM
share Share

सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंड टर्म  ks 10वीं और 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए हैं। कुछ स्टूडेंट्स अपने अंकों से बेहद खुश हैं तो कुछ अपने नंबर से संतुष्ट नहीं हैं। जो स्टूडेंट्स अपने अंकों से संतुष्ट नहीं है और उन्हें लगता है कि उनके इससे ज्यादा अंक आ सकते थे वो अपनी कॉपियों की रिचेकिंग, फोटोकॉपी और अंकों की वेरिफिकेशन करा सकते हैं। 

 कॉपियों की रिचेकिगं में दोबारा से कॉपियों को जांचा जाएगा। वहीं फोटोकॉपी में आपको आपके द्वारा मांगे गए विषय की फोटोकॉपी मिलेगी। इसके अलावा आप अपने अंकों का वेरीफिकेशन भी करा सकते हैं। छात्रों के पास अंकों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने के लिए 28 जुलाई तक है। यह आप हर विषय का 500 रुपये शुल्क लेकर करा सकते हैं। 

उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए 8 अगस्त से रात 11:59 बजे या 9 अगस्त तक प्रति 500 रुपए विषय में करा सकते हैं। वहीं सबसे महंगा है कॉपी की रिचेकिंग, इसमें एक प्रश्न के लिए 100 रुपए यानी एक विष्य के करीब 1000 रुपए अगर 10 सवाल हुए तो और सभी विषयों के 5000 रुपए का खर्चा आएगा।  रिचेकिंग के लिए 13 अगस्त से रात 11:59 बजे या 14 अगस्त तक का समय होगा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें