CBSE result 2022: सीबीएसई 12वीं में आयुष ने पाएं 500 में से 499 अंक और 10वीं में भूमि बनीं आगरा के टॉपर
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने अपने दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। ताजनगरी आगरा से 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक अंक शिवालिक पब्लिक स्कूल के आयुष बघेल ने प्राप्त किए। आय
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने अपने दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। ताजनगरी आगरा से 12वीं की परीक्षा में सबसे अधिक अंक शिवालिक पब्लिक स्कूल के आयुष बघेल ने प्राप्त किए। आयुष ने पांच विषयों में 499 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही दसवीं की परीक्षा में भी शिवालिक स्कूल की छात्रा भूमि ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। भूमि जैन ने भी 500 में से 499 अंक प्राप्त किए। दोनों टॉपर का प्रतिशत 99.8 रहा। जनपद से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में लगभग 26000 छात्र शामिल हुए थे। दसवीं की परीक्षा में 139 स्कूल के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। वही 12वीं की परीक्षा में 104 विद्यालयों के छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।