Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE result 2021: If you failed in 12th last year then this time you will have to take the exam

CBSE result 2021: पिछले साल 12वीं में अनुत्तीर्ण थे तो इस बार परीक्षा देनी होगी

इस हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब दिया है माउंटआबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने-- सवाल : प्री-बोर्ड में मेरे अच्छे अंक नहीं आए थे, क्या मेरा परिणाम भी ऐसा ही आएगा? कोरोना के...

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, ऩई दिल्लीTue, 13 July 2021 02:00 AM
share Share

इस हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब दिया है माउंटआबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा ने--

सवाल : प्री-बोर्ड में मेरे अच्छे अंक नहीं आए थे, क्या मेरा परिणाम भी ऐसा ही आएगा? कोरोना के कारण मैंने दो प्री बोर्ड परीक्षाएं नहीं दी थी? -वीरेंद्र कुमार पटेल
जवाब : यदि आपके प्री बोर्ड में अच्छे अंक नहीं आए हैं या आपने दो प्री बोर्ड परीक्षा छोड़ दी है तो परेशान होने वाली बात नहीं है। आपने इसके अलावा 12वीं में इंटरनल असेस्मेंट दिया होगा या जो भी परीक्षा दी होगी, उसके आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। 

सवाल : पिछले साल जो छात्र 12वीं में अनुत्तीर्ण हुए थे, उन छात्रों का क्या होगा, क्या उनकी परीक्षा होगी या उनको भी प्रमोट किया जाएगा? -रमेश
जवाब : पिछले साल यदि आप 12वीं में अनुत्तीर्ण थे तो आपको इस साल फिर से परीक्षा देनी होगी। सीबीएसई इसे लेकर जल्द दिशा निर्देश जारी करेगा। 

सवाल : यदि मैं बोर्ड के परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हूं, मेरा एक विषय में संतोषजन अंक नहीं आया है तो क्या मैं अगस्त से सितंबर के बीच होने वाली परीक्षा में दोबारा बैठ सकता हूं? -दिव्यांश 
जवाब : यदि आप अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो आपके पास दोबारा परीक्षा देने का विकल्प है। 

सवाल : मेरा सवाल यह है कि जिन स्कूलों ने प्री बोर्ड या यूनिट टेस्ट नहीं लिया है, उन स्कूलों के बच्चों का रिजल्ट कैसे बनेगा? -आशीष कुमार 
जवाब : जहां प्री बोर्ड या यूनिट टेस्ट नहीं हुआ है। उसके बारे में सीबीएसई द्वारा जारी सर्कुलर में बिंदु संख्या 20 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है। इसमें रिजल्ट कमेटी आब्जेक्टिव मैटर में ध्यान रखेगी। 

सवाल : मैं कक्षा 12 में कंपार्टमेंट फार्म पिछले वर्ष नहीं भर पाया था तो क्या मैं अब इसे भर सकता हूं? -राहुल
जवाब : सीबीएसई में कंपार्टमेंट फार्म भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें