CBSE Result 2019: CBSE 12th Topper बोले- चुनाव लड़ने वाले ग्रेजुएट तो हों
सीबीएसई 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले ज्यादातर होनहारों का कहना है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को कम से कम स्नातक पास होना चाहिए। ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में इन छात्रों ने देश...
सीबीएसई 12वीं में सबसे ज्यादा नंबर पाने वाले ज्यादातर होनहारों का कहना है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को कम से कम स्नातक पास होना चाहिए। ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में इन छात्रों ने देश में रोजगार की स्थितियों और शिक्षा की बदहाली पर भी चिंता जताई।
दिल्ली पब्लिक स्कूल बरेली की ज्योति सिंह ने जिले में टॉप किया है। वह कहती हैं कि देश में स्वच्छ राजनीति होनी चाहिए। कम से कम ग्रेजुएट पास व्यक्ति को ही चुनाव लड़ने का मौका दिया जाना चाहिए। साथ ही सबसे बड़ा मुद्दा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रोजगार होना चाहिए। लखीमपुर के ग्रीन फील्ड स्कूल के छात्र सार्थक महाजन का भी यह कहना है। वहीं, सीबीएसई टॉपर करिश्मा अरोड़ा इस बात से बहुत दुखी हैं कि नेता शिक्षा की बात ही नहीं करते और न ही उनके लिए शिक्षा कोई मुद्दा है, जबकि यह मुद्दा प्राथमिक तौर पर होना चाहिए। वह यह भी कहती हैं कि राजनीति में शिक्षित नेता ही आने चाहिए।
देशहित में काम करे सरकार
देश में तीसरा स्थान पाने वाली आयुषी उपाध्याय ऐसी सरकार चाहती हैं जो देशहित में काम करे। जिसका स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार पर जोर हो। वहीं, तीसरा स्थान हासिल करने वाली ऋषिकेश के निर्मल आश्रम स्कूल की छात्रा गोरंगी चावला चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी को मानती हैं। कहती हैं सरकार को रोजगार के अधिक से अधिक मौकों की व्यवस्था करनी चाहिए।
आरक्षण व्यवस्था में बदलाव चाहती हैं श्रेया :
99.4 फीसदी अंक प्राप्त करने वाली आर्यमान विक्रम बिड़ला स्कूल हल्द्वानी की छात्रा श्रेया पांडे ने भी शिक्षा क्षेत्र को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। साथ ही वह आरक्षण व्यवस्था से नाराज हैं। कहती हैं कई बार प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे नंबर लाने के बाद भी आरक्षण की वजह से होनहार पीछे रह जाते हैं।
शिक्षा में इनोवेशन की जरूरत:
99 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले गोरखपुर के टॉपर हिमांशु सिंह ने भी कहा कि सरकार ऐसी हो जिसका फोकस शिक्षा पर रहे। शिक्षा में भी इनोवेशन (नवोन्मेष) पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। 98.4% अंक हासिल करने वाली मुरादाबाद की अंजलि यादव चाहती हैं कि राजनीति में महिलाओं को आना चाहिए। इसी से देश में बदलाव आएगा।
धर्म-जाति की बात न हो:
शाहजहांपुर की परिधि खन्ना और श्रद्धा अग्रवाल का कहना है कि चुनाव में जाति धर्म की बात नहीं होनी चाहिए। विकास का एजेंडा होना चाहिए। वहीं बदायूं के टॉपर स्तुति खंडूजा और रितुल भाटिया, श्याम अरोरा का कहना है कि विकास, बेहतर माहौल, रोजगार के योग्यतानुसार साधन, स्कूलों में बेहतर शिक्षा का माहौल देश में एक समान हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।