CBSE भर्ती 2019: 16 दिसंबर है अंतिम तिथि, 357 वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन, पढ़ें 5 खास बातें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में निकली ग्रुप ए और बी के 357 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ गई है। जिन इच्छुक युवाओं ने आवेदन नहीं किया है वह इसमें फौरन आवेदन करें।...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) में निकली ग्रुप ए और बी के 357 पदों पर वैकेंसी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि करीब आ गई है। जिन इच्छुक युवाओं ने आवेदन नहीं किया है वह इसमें फौरन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर है। इसके तहत असिस्टेंट सेक्रेटरी, असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी), एनालिस्ट (आईटी), जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, सीनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर समेत अन्य कई पद भरे जाएंगे। इन पदों को सीधी भर्ती के आधार पर भरा जाएगा। बोर्ड इन पदों पर नियुक्तियां करने के लिए अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां 5 बातों में जानें सभी अहम डिटेल-
1. पदों, योग्यता व रिक्तियों का विस्तृत ब्योरा
(ग्रुप 'ए' के तहत पदों का विवरण)
असिस्टेंट सेक्रेटरी, पद : 14 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- मान्यता प्राप्त संस्थान में 15,600 से 39,100 रुपये और ग्रेड पे 6600 रुपये वेतनमान स्तर पर कार्यरत हो। या
- 15,600 से 39,100 रुपये और ग्रेड पे 5400 रुपये वेतनमान स्तर पर नियमित आधार पर कम से कम तीन वर्ष कार्य किया हो।
- 9300 से 34,800 रुपये और ग्रेड पे 4600 रुपये वेतनमान स्तर पर नियमित आधार पर कम से कम पांच वर्ष कार्य किया हो।
असिस्टेंट सेक्रेटरी (आईटी), पद : 07 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक(आईटी)/ एमएससी (आईटी)/ एमसीए डिग्री प्राप्त हो।
- 15,600 से 39,100 रुपये और ग्रेड पे 5400 रुपये वेतनमान स्तर पर कम से कम तीन वर्ष कार्य किया हो।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-6600 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 40 वर्ष।
एनालिस्ट (आईटी), पद : 14 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीई/बीटेक(आईटी)/ एमएससी (आईटी)/ एमसीए डिग्री प्राप्त हो।
- इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे-5400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
(ग्रुप 'बी' के तहत पदों का विवरण)
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, पद : 08 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : हिन्दी में मास्टर डिग्री होने के साथ इंग्लिश एक मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ा हो या डिग्री स्तर पर इंग्लिश मीडियम से परीक्षा दी हो। या
- इंग्लिश में मास्टर डिग्री होने के साथ हिन्दी एक मुख्य या वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ा हो या डिग्री स्तर पर हिन्दी माध्यम से परीक्षा दी हो। या
- किसी भी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो। साथ ही बैचलर डिग्री हिन्दी मीडियम में और इंग्लिश एक मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हो। या
- मास्टर डिग्री के साथ हिन्दी और इंग्लिश विषयों के साथ बैचलर डिग्री हो या इनमें से एक विषय उसके परीक्षा माध्यम और दूसरा विषय उसके मुख्य विषय के रूप में पढ़ा हो।
- हिन्दी से इंग्लिश या इसके विपरीत ट्रांसलेशन डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
वेतनमान : 9,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे-4200 रुपये।
सीनियर असिस्टेंट, पद : 60 (अनारक्षित : 26)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हो।
- शॉर्टहैंड गति 120 शब्द प्रतिमिनट या इंग्लिश टाइपिंग गति 40 शब्द प्रतिमिनट होनी चाहिए।
- कम्प्यूटर पर कार्य करने की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 30 वर्ष।
स्टेनोग्राफर, पद : 25 (अनारक्षित : 13)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट हो।
आयु सीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
अकाउंटेंट, पद : 06 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से अकाउंट्स/ कॉमर्स विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ अकाउंटेंट के पद पर हो या जूनियर अकाउंटेंट/ जूनियर असिस्टेंट/एलडीसी या समकक्ष पद पर कम से कम तीन वर्ष काम करने का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान (उपरोक्त तीन पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे-2400 रुपये।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
जूनियर असिस्टेंट, पद : 204 (अनारक्षित : 85)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास हो।
- कम्प्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग गति 35 शब्द प्रति मिनट हो या इंग्लिश टाइपिंग में 10500 की डिप्रेशंस की गति होनी चाहिए। अथवा
- कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग गति 30 शब्द प्रति मिनट हो या हिन्दी टाइपिंग में 9000 की डिप्रेशंस की गति होनी चाहिए।
जूनियर अकाउंटेंट, पद : 19 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से अकाउंट्स/ कॉमर्स विषय के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- इसके साथ उम्मीदवारों को संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक साल काम करने का अनुभव हो।
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 5200 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे- 1900 रुपये।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : अधिकतम 27 वर्ष।
- अधिकतम आयु सीमा में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष, ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
- इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। आयु सीमा का निर्धारण 16 दिसंबर 2019 के अनुसार किया जाएगा।
2. यहां होगी नियुक्ति
- दिल्ली/ नोएडा
- देहरादून/ पंचकुला/ चंडीगढ़
- इलाहाबाद/ पटना
- भुवनेश्वर/ गुवाहाटी
- चेन्नई/ त्रिवेंद्रम
- पुणे/ बेंगलुरु
- अजमेर/ भोपाल
3. चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/साक्षात्कार में प्रदर्शन के माध्यम से किया जाएगा।
4. आवेदन शुल्क
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप ए पदों के लिए 1500 रुपये और ग्रुप बी पदों के लिए 800 चुकाने होंगे।
- एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणी के आवेदकों को इन पदों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड (मास्टर कार्ड/ रूपे/ वीजा/ मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड या मोबाइल वॉलेट के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
5. आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉगइन करना होगा।
- होमपेज पर रिसेंट अनाउंसमेंट बॉक्स में स्क्रॉल हो रहे विज्ञापन शीर्षक CBSE Recruitment 2019 - Advt लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने रिक्तियों से संबंधित बोर्डद द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशओं को सावधानीपूर्वक पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। इसके बाद विज्ञापन शीर्षक के आगे अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर दिशा-निर्देशों से संबंधित नया वेबपेज खुलेगा। यहां दी गई आवेदन संबंधी जानकारी को ध्यान से पढ़ें, और नीचे दिए डिक्लेरेशन बॉक्स के आगे टिक का निशान लगाएं।
- इसके बाद नीले रंग के बटन पर टैब करें। ऐसा करने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- लॉगइन डिटेल्स की मदद से लॉगइन करें। अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें।
- इसके बाद विज्ञापन में दिए आकार और फॉर्मेट में अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य सभी जरूरी दस्तावेजों का स्कैन कॉपियों को अपलोड करें।
- फाइन सब्मिट करने से पहले आवेदन पत्र को एक बार पुन: सावधानी से जांचे। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद पद और श्रेणी के अनुसार शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- अंत में आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर ऑटो जनरेटेड आवेदन फॉर्म दिखाई देगा। इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।