Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Pre board exam will be held simultaneously in these 112 CBSE schools with the same question paper

CBSE Exam : इन 112 सीबीएसई स्कूलों में एक साथ एक ही प्रश्नपत्र से होगी प्री बोर्ड परीक्षा

सेंट्रल सहोदय के सचिव ने कहा कि जिले में अभी 32 एफिलिएटेड स्कूल सहोदय से जुड़े हैं। इन स्कूल के लिए एक स्पोर्टस कैलेंडर बनाया गया है। इंटर स्कूल कल्चरल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Oct 2023 11:29 AM
share Share

बिहार में 112 सीबीएसई स्कूलों में इस बार एक साथ एक ही प्रश्नपत्र से प्री बोर्ड परीक्षा होगी। ये स्कूल मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, प.चम्पारण समेत अन्य जिले के हैं। यह निर्णय सोमवार को सीबीएसई स्कूल संगठन नॉदर्न सहोदय कॉम्प्लेक्स की बैठक में लिया गया। पहली बार जिला स्तरीय सहोदय कमिटी का गठन भी इस मौके पर किया गया। एके दत्त की अध्यक्षता में बैठक मिठनपुरा में हुई, जहां सीबीएसई गाइडलाइन के अनुसार नई कमेटी के गठन पर चर्चा हुई तथा सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया गया। 

इसमें ऐकमी पब्लिक स्कूल के निदेशक मो. शाहनवाज को मुजफ्फरपुर चैप्टर का अध्यक्ष बनाया गया। सचिव मनोरंजन कुमार सिंह (प्राचार्य, विजडम वर्ल्ड स्कूल), उपाध्यक्ष ऋचा शर्मा (निदेशक, शेम्फोर्ड फिचुरस्टिक स्कूल) और अनिल कुमार (निदेशक- एशियन स्कूल), संयुक्त सचिव डॉ. सैयद फिरोज (प्राचार्य, पैरामाउंट अकेडमी) और प्रवीण कुमार सिंह (प्राचार्य, लाइसीएम इंटरनेशनल स्कूल), कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मयंक, स्पोर्ट्स को-आर्डिनेटर स्वेताभ (निदेशक-पैंटोक्रेटर अकेडमी) और कल्चरल को-ऑर्डिनेटर निशा पांडेय (प्राचार्य, ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल) मनोनीत किये गये।

सहोदय के स्कूल मिलकर कराएंगे इंटर स्कूल कच्लर एक्टिविटी
सेंट्रल सहोदय के सचिव सतीश कुमार झा ने कहा कि जिले में अभी 32 एफिलिएटेड स्कूल सहोदय से जुड़े हैं। इन स्कूल के लिए एक स्पोर्टस कैलेंडर बनाया गया है। इंटर स्कूल कल्चरल गतिविधियां शुरू की जा रही हैं। अक्टूबर के दूसरे हफ्ते से इसकी शुरूआत होगी। इसबार दिसंबर में इन सभी स्कूलों में प्री बोर्ड लिया जाएगा। इसके लिए एक ही प्रश्नपत्र छपवाए जाएंगे। इस मौके पर अरूण कुमार ठाकुर सहित सीबीएसई स्कूल के प्राचार्य व निदेशकों में रजनीश किशोर मधुप, दीपक पाहुजा, राकेश कुमार, भारती नायक, राजू सिंह, बीके प्रसाद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें