Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE opens window for correction in application form for CTET December exam

सीबीएसई ने CTET दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खोली

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी दिसबंर परीक्षा के लिए आवेदन कि

Anuradha Pandey लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 28 Nov 2022 03:47 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) के आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो खोल दी है। जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी दिसबंर परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आवेदन में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन सीधे
ctet.nic.in.ृृ पर जाकर किया जा सकता है। 3 दिसंबर को रात 12 बजे तक ही करेक्शन विंडो खोली गई है। उम्मीदवार अपने नाम, माता के नाम, पिता के नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटेगरी, पेपर ऑप्शन, अपने पते में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो केवल एक बार ही खोली गई है, इसकी समयसीमा खत्म होने के बाद कोई करेक्शन नहीं की जा सकेगी।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)  कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट में जनवरी या दिसंबर में आयोजित की जाएगी।  परीक्षा की तारीख की घोषणा भी जल्द की जाएगी और परीक्षा शेड्यूल एडमिट कार्ड में दिया जाएगा। एक पेपर के लिए जनरल उम्मीदवार ओबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 1000 रुपए है दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए है। एससी, एसटी के लिए 500 रुपए और दोनों पेपर के लिए 600 रुपए है। 

आपको बता दें कि इस बार सीबीएसई  ने सीटीईटी में परीक्षा केंद्र के लिए सीटें निर्धारित कर रखी हैं। निर्धारित सीट फुल होने के कारण अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी हुई। सीटें फुल होने के कारण अभ्यर्थियों को पड़ोसी राज्यों मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान का विकल्प भरना पड़। केंद्रीय और नवोदय विद्यालय आदि के साथ ही उत्तर प्रदेश की शिक्षक भर्ती में भी सीटीईटी मान्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें