सीबीएसई हेल्पलाइन: इंप्रूवमेंट की परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी
CBSE Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने का फार्मूला सार्वजनिक करने के बाद अभिभावक और छात्रों के मन में इसे लेकर दुविधा है। अगर आपके मन में भी सीबीएसई...
CBSE Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने का फार्मूला सार्वजनिक करने के बाद अभिभावक और छात्रों के मन में इसे लेकर दुविधा है। अगर आपके मन में भी सीबीएसई के 12वीं परीक्षा परिणाम से जुड़े सवाल हैं तो आप हिन्दुस्तान की हेल्पलाइन मेल आईडी पर अपने सवाल भेज सकते हैं। मेल आईडी hellohindustan@livehindustan.com है। इस हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब दिया है अशोक विहार स्थित प्रूडेंस स्कूल के डायरेक्टर प्रिंसिपल डा.सीबी मिश्रा ने---
सवाल-- सीबीएसई की तरफ से इंप्रूवमेंट की परीक्षा कब आयोजित होगी?
रौशन
जवाब- सीबीएसई की इंप्रूवमेंट की परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित होगी।
सवाल- प्राइवेट अभ्यर्थी का परिणाम कब आएगा और वह कॉलेज में दाखिला कब तक ले पाएगा?
-निर्दोष
जवाब- प्राइवेट अभ्यर्थियों के परीक्षा के बाद बोर्ड शीघ्र ही उसका परिणाम घोषित करेगा।
सवाल-10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम कब आएगा?
आकाश
जवाब- 31 जुलाई से पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम आ जाएगा।
सवाल- 12वीं की प्राइवेट पत्राचार कंपार्टमेंट की परीक्षा का परिणाम रेगुलर छात्रों के बाद में घोषित किया जाएगा तो क्या प्राइवेट वाले छात्रों को कॉलेज में एडमिशन लेने में समस्या होगी?-शुभ्रा शुक्ला
जवाब- इससे कॉलेजों या विश्वविद्यालय में दाखिला को लेकर समस्या नहीं आनी चाहिए। क्योंकि इस समस्या से कॉलेज व विश्वविद्यालय वाकिफ हैं और उन लोगों ने प्रावधान किया है।
सवाल- मैं 12वीं का छात्र हूं। गत वर्ष मै स्वास्थ्य संबंधी कारणों से तैयारी नहीं कर पाया था। इस वजह से मैं सभी विषयों में फेल हो गया था। मैं स्कूल में रेगुलर छात्र हूं। मेरा प्रश्न है कि इस वर्ष के परिणाम में कक्षा 10 और 11 के मार्क्स जोड़े जाएंगे, तो क्या मुझे पिछले वर्ष अनुत्तीर्ण होने के कारण मेरे परिणाम में किसी तरह की दिक्कत होगी?-मयंक तोमर
जवाब- 12वीं का परीक्षा परिणाम 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम के आधार पर बनेगा। इसलिए परीक्षा परिणाम में किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
सवाल- कंपार्टमेंट में सवाल का क्या पैटर्न होगा, कितने सवाल पूछे जाएंगे?-अंशू
जवाब- सीबीएसई का सैंपल पेपर ही कंपार्टमेंट में भी प्रश्नपत्र का आधार होगा। छात्र उसे हल कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।