Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE flags fake class 10 and 12 sample papers saying questions will be asked from those

CBSE ने 10वीं 12वीं के फर्जी सैंपल पेपरों को लेकर छात्रों को किया सावधान, फेक वेबसाइट पर इनसे प्रश्न आने का दावा

CBSE 10th 12th Exams 2023: सीबीएसई ने चेतावनी जारी कर कहा है कि एक फर्जी वेबसाइट cbse.support/sp पर 30 सैंपर पेपर जारी कर दावा किया गया है कि प्रश्न इन पेपरों में से पूछे जाएंगे। इनसे सावधान रहें।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 22 Feb 2023 02:14 PM
share Share

CBSE 10th 12th Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के फर्जी सैंपल पेपरों को लेकर स्टूडेंट्स को चेताया है। सीबीएसई ने चेतावनी जारी कर कहा है कि एक फर्जी वेबसाइट cbse.support/sp पर 30 सैंपर पेपर जारी कर दावा किया गया है कि प्रश्न इन पेपरों में से पूछे जाएंगे।  सीबीएसई की एडवाइजरी के बाद स्टूडेंट्स और पेरेट्स को इस तरह की वेबसाइट व ऐप से सावधान रहने की जरूरत है। 

नोटिस में सीबीएसई ने कहा, "बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने लिंक http://cbse.support/sp बनाया है जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई ने कक्षा 10, 12 परीक्षाओं के लिए 30 सैंपल पेपर जारी किए हैं और परीक्षा के प्रश्न इन सैंपल पेपर्स से ही होंगे। इन पेपर्स को डाउनलोड करने के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं।”

सीबीएसई ने कहा, 'सभी हितधारकों को सावधान रहने और ऐसे किसी भी फर्जी मैसेज और वेबसाइट्स लिंक पर क्लिक नहीं करने के लिए आगाह किया जाता है। सैंपल पेपर सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.gov.in पर फ्री उपलब्ध हैं। सैंपल पेपर डाउनलोड करने के लिए बोर्ड किसी भी छात्र या माता-पिता से कोई शुल्क नहीं लेता है। किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए स्टूडेंट्स व पेरेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जा सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू हो चुकी हैं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च 2023 को और 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। इस बार 38 लाख स्टूडेंट्स ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें 10वीं के 21,86,940 और 12वीं के 16,96,770 विद्यार्थी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें