Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exams 2020: students are getting information of stepwise marking with the help of cbse 10th 12th question papers

सीबीएसई परीक्षा 2020: प्रश्नपत्रों से मिल रही स्टेपवाइज मार्किंग की जानकारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्रों से स्टेपवाइज मार्किंग की जानकारी दे रहा है। इससे छात्र परीक्षा के दौरान यह समझ पा रहे हैं कि उन्हें कितने स्टेप...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाFri, 6 March 2020 07:08 AM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्रों से स्टेपवाइज मार्किंग की जानकारी दे रहा है। इससे छात्र परीक्षा के दौरान यह समझ पा रहे हैं कि उन्हें कितने स्टेप में उत्तर लिखना है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को शब्द सीमा की जानकारी भी मिल रही है। बोर्ड द्वारा यह सिस्टम पहली बार किया गया है। अभी तक लघु और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में कुल अंक ही लिखे होते थे। यानी अगर पांच अंक का प्रश्न रहता था तो प्रश्न के सामने पांच अंक लिखे होते थे। लेकिन इस बार से इसमें बदलाव कर दिया गया है। पांच अंकों के प्रश्न को स्टेपवाइज एक-एक अंक लिखा गया है। यह प्रक्रिया तीन अंक, चार अंक वाले प्रश्नों में भी की गई है। 

बोर्ड की मानें तो परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए यह किया गया है। कई बार छात्र पांच अंकों के प्रश्न का उत्तर एक पेज या दो पेज में लिख देते हैं। इससे उन्हें शब्द सीमा का पता नहीं होता है। ऐसे में समय की बर्बादी होती है। वहीं कई छात्र प्रश्न का उत्तर इसलिए नहीं लिखते हैं कि उन्हें उसका उत्तर आधा-अधूरा आता है। ऐसे में उन्हें कम अंक आते हैं। बोर्ड की मानें तो आधा-अधूरा उत्तर भी आए तो उसका उत्तर जरूर दें क्योंकि छात्र जितना लिखेंगे, उनका पूरा अंक उन्हें मिलेगा।

फीडबैक में छात्रों ने की सिस्टम की तारीफ
बोर्ड के इस सिस्टम को परीक्षार्थी बहुत ही पसंद कर रहे हैं। बोर्ड की मानें तो परीक्षा केंद्र पर छात्रों से इसका फीडबैक लिया गया है। छात्र मयंक कुमार ने बताया कि स्टेपवाइज मार्किंग के बारे में सुनते थे, लेकिन प्रश्न पत्र में इसकी जानकारी रहने से हमें उत्तर लिखने में सुविधा होती है। हमारा समय बच रहा है। छात्रा रोशनी कुमारी ने बताया कि एक अंक के प्रश्न का उत्तर 50 से 60 शब्दों में दिया जाता है। ऐसे में पांच अंकों के प्रश्न को उसी के अनुसार लिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें