Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exams 2020: Northeast Delhi violence- No change in board exams schedule for Tuesday says CBSE

CAA हिंसा: सीबीएसई ने कहा- बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं

जाफराबाद में सोमवार को हुई हिंसा की वजह से आसपास के क्षेत्रों में दिनभर तनाव का माहौल रहा। इस वजह से कई छात्रों की स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं छूट गई। वहीं, परीक्षा देने आए कई छात्र स्कूलों में ही...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 25 Feb 2020 07:45 AM
share Share
Follow Us on

जाफराबाद में सोमवार को हुई हिंसा की वजह से आसपास के क्षेत्रों में दिनभर तनाव का माहौल रहा। इस वजह से कई छात्रों की स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं छूट गई। वहीं, परीक्षा देने आए कई छात्र स्कूलों में ही फंसे रहे। उधर, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साफ किया है कि उत्तर पूर्वी जिले में बोर्ड परीक्षाओं का कोई भी केंद्र नहीं बनाया गया है। यहां के सभी 18 केंद्र पश्चिमी दिल्ली में बनाए गए हैं। सीबीएसई की प्रवक्ता रमा शर्मा ने कहा कि मंगलवार को सिर्फ सीबीएसई 12वीं बोर्ड के चार वोकेश्नल विषयों की परीक्षा है। 

सीबीएसई ने हिंसा जारी रहने पर उचित फैसला लेने की बात कही है। सीबीएसई की प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को सभी क्षेत्रों से परीक्षा में किसी भी तरह के व्यवधान की सूचना नहीं है। आगे भी हिंसा जारी रहती है और बोर्ड परीक्षार्थी उससे प्रभावित होते हैं तो सीबीएसई उचित फैसला लेगा।

अभिभावकों को बुलाकर छात्रों को घर भेजा 
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव अजय वीर यादव के मुताबिक, सभी स्कूलों में दूसरी पाली में परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। सोमवार को हिंसा के कारण कई छात्र परीक्षा देने स्कूल नहीं पहुंचे। खजूरी, चांदबाग, मुस्तफाबाद, मौजपुर, जाफराबाद के स्कूलों में ऐसे छात्र की संख्या काफी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा शाम 6:30 तक खत्म हो जाती है, लेकिन हिंसा की वजह से कई बच्चे 7:30 बजे तक स्कूलों में ही फंसे रहे, जिन्हें  स्कूल प्रशासन ने उनके अभिभावकों को बुलाकर घर भेजा।

परीक्षा रद्द की जाए: शिक्षक संघ
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई क्षेत्रों में हिंसा के बीच राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ ने स्कूलों में आयोजित परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। इस संबंध में संघ के महासचिव अजयवीर यादव ने बताया कि हिंसा के कारण सोमवार को कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में यहां परीक्षाएं रद्दे की जाए।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं भी स्थगित करने की मांग की। सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखिरयाल निशंक से बात की है और मंगलवार को बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें