Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Exams 2020: cbse class 10 and class 12 examination to be begin tomorrow follow these timings admit card dress code rules

सीबीएसई परीक्षा 2020: CBSE 10वीं 12वीं परीक्षा कल से, क्या ले जाएं, क्या नहीं, जानें जरूरी नियम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 15 फरवरी यानी कल से शुरू होगी। परीक्षा की पूरी तैयारी बोर्ड ने कर ली है। बिहार राज्य की बात करें तो कुल एक लाख 95 हजार परीक्षार्थी...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता , पटनाFri, 14 Feb 2020 04:02 PM
share Share

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 15 फरवरी यानी कल से शुरू होगी। परीक्षा की पूरी तैयारी बोर्ड ने कर ली है। बिहार राज्य की बात करें तो कुल एक लाख 95 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 10वीं में एक लाख 40 हजार और 12वीं में 55 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं। बिहार में परीक्षा के लिए कुल 272 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। हालांकि इस बार पटना जोन से तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड ने परीक्षा से संबंधित निर्देश गुरुवार को जारी किया है। इसके तहत हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा केंद्र का लोकेशन जानने को लोकेशन एप बनाया गया है। परीक्षार्थी एप से अपने केंद्र को आसानी से खोज पाएंगे। परीक्षार्थियों को 9.45 बजे तक केंद्र पर पहुंच जाना है, क्योंकि 10 बजे के बाद केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। रोज एक विषय की परीक्षा होगी।

प्राचार्य और अभिभावक का हस्ताक्षर करवा लें प्रवेश पत्र पर
बोर्ड की मानें तो परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पर प्राचार्य के अलावा अभिभावक का हस्ताक्षर जरूर करवा लें। ज्ञात हो कि प्रवेश पत्र पर इस बार अभिभावक के भी हस्ताक्षर करवाये जा रहे हैं। इससे प्रवेश पत्र की त्रुटि अगर रहेगी तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित अभिभावक की होगी। सुबह सात बजे से परीक्षा समाप्त होने तक सभी केद्राधीक्षकों के मोबाइल को जियो मैपिंग से टैग किया जायेगा। इससे परीक्षा पर ऑनलाइन पूरी नजर रखी जायेगी।  

45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने का निर्देश  
सभी परीक्षार्थियों को इस बार परीक्षा केंद्र पर 9.45 बजे तक पहुंच जाना है। बोर्ड की मानें तो इस बार 10 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा। ज्ञात हो कि हर दिन परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। इससे पहले 10.15 बजे प्रश्न पत्र पढ़ने को दिये जायेंगे। इस कारण 10 से 10.15 बजे तक कक्षा में परीक्षार्थियों को बैठ जाना है। इस कारण सभी परीक्षार्थियों को 9.45 बजे तक केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। 

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश  
- परीक्षा केंद्र पर 9.45 बजे तक पहुंचें, परिचय पत्र लेकर जाना है
- परीक्षार्थी यूनिफार्म में रहेंगे, स्कूल का आईडी कार्ड लेकर जाना है 
- पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल को पारदर्शी पेंसिल बाक्स होना चाहिए 

परीक्षक के लिए निर्देश 
- हर परीक्षा कक्षा में प्रश्न पत्र परीक्षक के सामने ही खोला जा सकेगा 
- प्रश्न पत्र बंडल पर दो परीक्षक व दो परीक्षार्थियों का हस्ताक्षर होगा 
- नकली विद्यार्थी की तस्वीर खींचकर बोर्ड को तुरंत भेज दिया जाएगा 
- परीक्षक बोर्ड की परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन नहीं रख सकेंगे 
- परीक्षा के एक घंटे के बाद ही कोई छात्र हॉल से बाहर जा सकेगा

कम हो गयी बिहार में परीक्षार्थियों की संख्या 
पहली बार ऐसा हुआ है जब सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा में बिहार राज्य से परीक्षार्थियों की संख्या कम हो गई है। 2019 की बात करें तो बिहार से 10वीं में एक लाख 43 हजार 859 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार तीन हजार परीक्षार्थी कम हो गए हैं। वहीं 12वीं वार्षिक परीक्षा में 2019 में एक लाख तीन हजार 698 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 68 हजार बिहार से शामिल हुए थे। वहीं पटना जोन की बात करें तो परीक्षार्थी बढ़े हैं। पटना जोन से इस बार 10वीं में कुल एक लाख 25 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें बिहार से एक लाख 40 हजार और झारखंड से 85 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, पटना जोन से 12वीं में कुल 95 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें बिहार से 55 हजार और झारखंड से 40 हजार परीक्षार्थी शामिल हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें